Action on 4 shopkeepers in Mohadi, call for following rules

  • जिला प्रशासन के नए आदेश

Loading

गडचिरोली. सोमवार को जिले में 5 कोरोना बाधित मरीज पाए जाने से जिला प्रशासन में खलबली मची है. इस दौरान प्रशासन ने प्रतिबंधात्मक आदेश में फिर से बदलाव करते हुए जिले के सभी दूकानें सोमवार से शनिवार को सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक शुरू रखने तथा रविवार को सभी दूकाने बंद रखने के निर्देश दिए हैं. जिला ग्रीन जोन में होने से जिले में कुछ मात्रा में शिथिलता दी गई थी. इसमें जीवनावश्यक वस्तु की दूकानों के साथ छोटे उद्योग व चुनिंदा दूकानों को शुरू करने की अनुमति देते हुए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक का समयावधि निश्चित किया गया था. इसमें खाद, कीटनाशक, बीज आदि कृषि संबंधित दूकानों का समयावधि पूर्व आदेश के अनुसार सुबह 7 से शाम 5 बजे तक कायम रखा गया है. जिला प्रशासन ने पूर्व के आदेश में सलून दूकानों को शुरू करने की अनुमति दी थी. नए आदेश के अनुसार उक्त दूकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

अफवाहों पर विश्वास न करें : जिलाधीश
गड़चिरोली जिले के कोरोना संदर्भ की जानकारी प्रशासन दैनिक स्वरूप में माध्यमों द्वारा प्रसिद्ध करता है. जिससे नागरिक अफवाहों पर विश्वास न रखें, अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं. रेड जोन से आए नागरिकों की जानकारी जिला प्रशासन को सूचित करने का आह्वान जिलाधिकारी ने किया है.