Corona Death
File Photo

Loading

गडचिरोली. जिले में दिन ब दिन कोरोना बाधितों की संख्या में वृद्धी हो रही है. जिससे प्रशासन की चिंता बढ गई है. अबतक जिले में 78 लोगों की कोरोना से मृत्यू हुई है. जिसमें गडचिरोली तहसील के सर्वाधिक 32 लोगों का समावेश है. जिससे तहसील में कोरोना संक्रमण रौद्र रूप धारण करने की बात स्पष्ट हो रही है. इसी के साथ जिले में अहेरी 6, आरमोरी 12, चामोर्शी 10, धानोरा 3, कुरखेडा 4, सिरोंचा 3 तथा देसाईगंज तहसील में 7 लोग कोरोना के शिकार बने है. वहीं जिले के भामरागढ, कोरची व मुलचेरा तहसील में एक भी बाधित की मृत्यू नहीं हुई है. कोरोना बाधितों में दिन ब दिन वृद्धी हो रही है, मात्र नागरिक निर्भय होकर विचरण करते नजर आ रहे है. जिससे संक्रमण का खतरा बढने की आशंका व्यक्त हो रही है. 

जिले में मिले 51 नए बाधित

विगत 24 घंटे में जिले में 51 नए बाधित मिले है. वहीं 79 बाधित कोरोनामुक्त भी हुए है. जिससे जिले में में अबतक कुल 7863 बाधितों में से 7047 मरीज कोरोनामुक्त हुए है. तथा 738 सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. शनिवार को मिले नए 51 बाधितों में गडचिरोली 33, आरमोरी 7,  चामोर्शी 1, एटापल्ली 1, कुरखेडा 1, सिरोंचा 1 व देसाईगंज 7 का समावेश है. कोरोनामुक्त हुए 79 मरीजों में गडचिरोली 34, अहेरी 18, आरमोरी 8, भामरागढ 2, चामोर्शी 3, धानोरा 1, एटापल्ली 2, मुलचेरा 2, कोरची 1 व देसाईगंज के 8 लोगों का समावेश है.