गडचिरोली जिले की समस्या छुडाए, डा. उसेंडी का पालकमंत्री को ज्ञापन

Loading

गडचिरोली. जिले की विभिन्न समस्या छुडाए जाए, ऐसी मांग जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पूर्व विधायक डा. नामदेव उसेंडी व शिष्टमंडल ने जिला दौरे पर आए पालकमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर ज्ञापन से की है. इस समय जिप उपाध्यक्ष मनोहर पोरेटी, कोषाध्यक्ष पांडूरंग घोटेकर, डी. डी. सोनटक्के, शहराध्यक्ष सतीश विधाते, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्र ब्राम्हणवाडे, तहसिलध्यक्ष नेताजी गावतुरे, तेजस मडावी व कांग्रेस के कार्यकर्ते उपस्थित थे.

जिले के ओबीसीं का आरक्षण आरक्षण पूर्ववत 19 प्रश करे, विश्वविद्यालय को जमीन उपलब्ध करा दें, रापनि विभागीय कार्यालय की इमारत का निर्माणकार्य करें, सरकारी महाविद्यालय की स्थापना करे, प्रलंबित सिंचाई प्रकल्प हल करे, दिना प्रकल्प से वंचित 14 गावों के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करें, चामोर्शी, आष्टी में बसस्टैंड शुरू करे, जिले में विशेष पुलिस भर्ती, आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर निर्माण करें, दुर्गम क्षेत्र में सडक व पुलिया का निर्माणकार्य करें, धान खरेदी केंद्र पर गोडावून व राईसमिल निर्माण करें, खनिज संपत्ती पर आधारित उद्योग निर्माण करे, किसानों को अतिक्रमित जमीन पट्टे वितरित करें, पर्यटन स्तर का विकास करे, जिले के लघू उद्योग के लिए वित्तीय प्रावधान करे, मत्स्य तालाब की नीलामी करने का अधिकार ग्रामसभा को दें, वनजमीन के पट्टे मिले हुए किसानों को सातबारा दें, धान खरेदी केंद्र की समयावधि बढाए आदी मांगों का समावेश है.