fake liquor
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    • भामरागड़ पुलिस की कार्रवाई 

    भामरागड़. तहसील में अवैध रूप से शराब की तस्करी होने के गुप्त जानकारी पर पुलिस ने जाल बिछाकर भामरागड़ पुलिस ने जाल बिछाकर शराब समेत 4 लाख 74 हजार रूपयों का माल जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने 3 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. उक्त कार्रवाई सोमवार 6 जून को की गई. गिरफ्तार शराब तस्करों के नाम छत्तीसगड़ राज्य के पाखांजूर तहसील के जयरामनगर निवासी अर्जुन संजय बाला (23), सुशांत धिरेन शहा (28), राधेश्याम शंकर हलदर (25) है.

    गड़चिरोली जिले में शराबबंदी होने के बावजूद छत्तीसगड़ राज्य से चोरी छिपे भामरागड़ तहसील के कुछ शराब बिक्रेता अवैध रूप से शराब की यातायात करने की जानकारी भामरागड़ पुलिस को प्राप्त हुई. उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने पर्लकोटा नदी समिप जाल बिछाया. इस दौरान एक चौपहिया वाहन संदिग्ध रूप से आता दिखाई दिया.

    पुलिस ने उक्त वाहन को रोककर जांच करने पर वाहन में 58 पेटी देशी शराब बरामद हुई. पुलिस ने उक्त शराब व तस्करी हेतु उपयोग में लाया गया चौपहिया वाहन ऐसा कुल 4 लाख 74 हजार का माल जब्त किया. पुलिस ने इस दौरान 3 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

    उनके खिलाफ भामरागड़ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. उक्त कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल, अप्पर पुलिस अधिक्षक मनीष कलवानिया, सोमय मुंढे, समीर शेख, उपविभागीय पुलिस अधिकारी डा. कुणाल सोनवणे के मार्गदर्शन में भामरागड़ के पुलिस निरीक्षक किरण रासकर, पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश कराडे, ज्ञानेश्वर भोसले, संघमित्रा बांबोले, पुलिस सिपाही संदीप गव्हारे, शरद गुरनुले, अतेश मेश्राम, आक्षित पाटील, बालू केकाण, निलेश कुलधर ने की.