बकाया अनुदान दें, अन्यथा आंदोलन  मुख्याधिकारी को सौंपा मांगों का ज्ञापन

    Loading

    मूलचेरा . मूलचेरा नपं क्षेत्र में पिछले तीन वर्ष पहले मंजूर हुए निजी शौचालयों का कार्य लाभार्थियों ने पूर्ण किया, लेकिन लाभार्थियों को अनुदान के हफ्ते नहीं मिले है. इससे संबंधितों को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है. शौचालय का कार्य पूर्ण करने वाले नागरिकों के प्रलंबित हफ्ते तत्काल दें, अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी नपं के पूर्व पार्षद उमेश पेलुकर ने नपं के मुख्याधिकारी को सौंपे ज्ञापन में दी है.

    ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 2017-18, 2018-19  इन वर्ष नपं क्षेत्र के लाभार्थियों को शौचालय मंजूर किया गया था. इस कारण संबंधित नागरिकों ने  अपने पैसों से घरकुल का कार्य पूर्ण किया. वहीं कुछ लाभार्थियों  ने उधार लेकर शौचालय बनाया है. वहीं नगर परिषद द्वारा निजी शौचालय निर्माण करने के लिये दिये जाने वाले अनुदान के हफ्ते संबंधित लाभार्थियों को नहीं दिया गया. 

    लाभार्थियों को कार्यालय के लगाने पड़ रहे चक्कर 

    इस कारण लाभार्थी आए दिन नगर पंचायत के चक्कर काट रहे है. ऐसे में खरीफ मौसम शुरू होने के कारण अनेक नागरिक खेतीकार्य में जुट गये है. इस कारण लोगों को पैसों की बेहद आवश्यकता है. वहीं नगर पंचायत द्वारा लाभार्थियों का बकाया हफ्ता नहीं दिए जाने के कारण शौचालय का कार्य पूर्ण करने वाले नागरिकों में तीव्र नाराजगी व्यक्त की जा रही है. इससे तत्काल लाभार्थियों को शौचालय निर्माण का बकाया हफ्ता दे, अन्यथा आंदोलन किए जाने की चेतावनी पेलुकर ने ज्ञापन में दी है. इस समय बंडू बर्लावार, ईश्वर डुबुलवार, सुनील बाहुरे, श्रीधर बर्लावार आदि उपस्थित थे.