वर्षभर से हैंडपंप की मरम्मत नहीं, ग्रामीणों को पीना पड़ रहा दूषित जल

    Loading

    सिरोंचा. तहसील के मादाराम रै. ग्रापपंचायत के अंतर्गत आनेवाले कंबालपेठा के 3 हैन्डपंप विगत विगत 1 वर्ष से नादूरूस्त हैं. जिससे ग्रामीणों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है. किंतू हैन्डपंप के मरम्मत की ओर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन की अनदेखी हो रही है.

    इस गांव में पेयजल की समस्या गंभीर है. गांव के महिलाओं को पेयजल हेतु व्यापक मशक्कत करनी पड़ रही है. घंटों तक हैन्डपंप पर पानी नहीं आता है. विगत 1 वर्ष से हैन्डपंप खराब है. जिस कारण महिलाओं को पानी लाने के लिए करीब 1 किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है. ग्रामीण विगत 1 वर्ष से नाले का दूषित पानी पेयजल के रूप में उपयोग में ला रहे हैं.

    1 वर्ष से उक्त समस्या गांव में होने के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने हैन्डपंप मरम्मत की ओर अबतक ध्यान नहीं दिया है. गांव-गांव में पेयजल सुविधा व्यापक मात्रा में उपलब्ध है. किंतु कंबलपेठा में पेयजल हेतु दर-दर भटकना पड़ रहा है.