स्वास्थ्य विभाग कर रहा शिक्षकों की जांच

  • पीएचसी पहुंच रहे शिक्षक

Loading

गडचिरोली. कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल व महाविद्यालय 8 माह से बंद थे। मात्र अब बंद स्कूले 23 नवंबर से शुरु करने की घोषणा सरकार ने की है। इसी की तैयारी स्वरूप स्कूल शुरू होने के पूर्व स्कूल के शिक्षकों को कोरोना की जांच करना अनिवार्य है। जिससे जांच करने के लिए शिक्षक ग्रामीण अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे है।

गडचिरोली जिले में कोरोना वायरस का बढ़ा था। दिन ब दिन मरीजों की संख्या बढ रही है। जिससे ग्रामीणों में भय का वातावरण है। इस दौरान कोरोना की रोकथाम के लिए शासन व प्रशासन ने लाकडाउन की घोषणा कर शैक्षणिक संस्था बंद कर दिये थे। अब अनलाक के तहत पुन: स्कूलें शुरु करने का निर्णय सरकार ने लेकर इसकी घोषणा की है। किंतु इसके लिए पहली शर्त रखी है कि शिक्षकों की कोरोना जांच निगेटिव होनी चाहिए। इसलिए शिक्षक पीएचसी में जाकर अपनी जांच करा रहे है।