ओबीसी के 27 प्रश आरक्षण पर अमल करे, वंचित बहुजन आघाडी की मांग

Loading

कुरखेडा, सरकार देश के ओबीसीयों को 27 प्रतिशत आरक्षण पर उचित अमल करे, ऐसी मांग वंचित बहुजन आघाडी कुरखेडा की ओर से तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन से की गई है. .

ज्ञापन में कहां है कि, ओबीसी समाज को आयोग कमिशन के अनुसार दिए गए 27 प्रतिशत आरक्षण की अवहेलना हो रही है. देशमें 52 फिसदी जनसंख्या होनेवाले ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण भी कम है. ऐसे में इस आरक्षण पर भी सरकार उचित अमल नहीं कर रहा है. मेडीकल (नीट) प्रवेश परीक्षा में 11 हजार ओबीसी प्रवर्ग की जगह कम किए गए. ओबीसी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ती 500 करोड पर से 34 करोड रूपयों पर लायी गई है. देश में 52 प्रतिशत समुह पर ध्यान देकर उन्हे घटना द्वारा बहाल किए गए शिक्षा, नौकरी, राजनितिक अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है. ओबीसी का आरक्षण सरकार विभीन्न माध्यम से हटाने का प्रयास कर रही है. ऐसी बात भी ज्ञापन में कहीं गई है. ज्ञापन सौंपते समय टेंभुर्णे, डा. फुलचंद रामटेके, प्रसेनजीत बडोले, विशाल जनबंधू, नितेश खोब्रागडे आदि उपस्थित थे.