The actual number of known cases of infection from corona may be six times higher: study

Loading

गडचिरोली. जिले में कोरोना बाधितों का आंकडा दिन ब दिन बढ रहा है। आज रविवार 11 अक्टूबर को गडचिरोली शहर के 41 बाधितों के साथ जिले में 116 नए बाधित मिले है। जिससे जिले में कुल बाधितों की संख्या 3968 पर पहुंची है। 

नए बाधितों में गडचिरोली 41, अहेरी 19, आरमोरी 19, भामरागड 3, चामोर्शी 5, धानोरा 11, एटापल्ली 8, कुरखेडा 2, सिरोंचा 1 व वडसा येथील 7 लोगों का समावेश है. गडचिरोली के 41 बाधितों में आशिर्वादनगर 1, गांधी वार्ड 3, उराडी 1, आनंदनगर 1, बट्टूवार कॉम्प्लेक्स 1, चनकाई नगर 1, जिला अस्पताल 1, सीआरपीएफ 3, फुलेवार्ड 1, गोकूलनगर 1, गोविंदपूर 2, हनुमान वार्ड 1, इंदिरानगर 1, आयटीआय चौक 1, कन्नमवार वार्ड 1, कारगिल चौक 1, मासली 1, नवेगाव कॉम्प्लेक्स 1, पोस्ट ऑफिस समिप 2, पोटेगाव 1, रेव्हून्यू कॉलनी 1,  सर्वोदय वार्ड 1, स्नेहनगर 1, सोनापूर कॉम्प्लेक्स 1, आयोध्यानगर 1, झांसी रानी नगर 4, शहर के अन्य  1 व अन्य जिले के 5 लोगों का समावेश है। 

आज 122 ने की कोरोना पर मात

आज 122 कोरोना संक्रमितों ने मात कर स्वास्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके है। कोरोना मुक्त होने वालों में गडचिरोली 41, अहेरी 16, आरमोरी 4, भामरागड 6, धानोरा 11, एटापल्ली 19, सिरोंचा 8, कोरची 1, कुरखेडा व वडसा के 15 बाधितों का समावेश है। इसके साथ ही कोरोना पर मात करने वालों की संख्या 2962 हो और सक्रिय कोरोना बाधितों की संख्या 975 है। जिले में कोरोना पर मात करने वालों का प्रमाण 74.65, सक्रिय रोगियों का 24.55 और मृत्यु दर 0.81 है।