चित्ररथ से दी जा रही सरकारी योजना की जानकारी

  • जिलाधीश ने दिखाई हरी झंडी

Loading

गडचिरोली. राज्य के सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग अंतर्गत चलायी जाने वाली योजनाओं की जानकारी देने चित्ररथ तैयार किया गया है. इसके लिए सहायक आयुक्त, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत जिला सूचना कार्यालय के संयुक्त प्रयासों से तैयार किये चित्ररथ का शुभारंभ जिलाधीश दीपक सिंगला के हाथों किया गया. 

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक सिंगला ने हरी झंडी दिखाकर चित्ररथ को रवाना किया. कार्यक्रम में समाज कल्याण के सहायक आयुक्त विनोद मोहतुरे, जिला सूचना अधिकारी सचिन अडसुल, भारत मेश्राम, दिनेश वरखेडे, मनोहर बेले आदि उपस्थित थे. 

14 दिन करेंगे जनजागृति

इस चित्ररथ द्वारा अगले 14 दिन जिले में विभिन्न सरकारी योजना जिसमें अनु. जाति व नवबौध्द घटकों के स्वयं सहायता बचत समूह को मिनी ट्रैक्टर योजना, सामूहिक विवाह समारोह विवाह करनेवालों के लिए सरकार वित्त सहायता, कर्मवीर दादासाहेब गायकवाड सशक्तीकरण व स्वाभिमान योजना व अन्य योजनाओं के बारे की जानकारी देकर जनजागृति की जाएगी. नागरिकों से लाभ लेने की अपील विनोद मोहतुरे ने की है.