ग्रामीणों से किया माड़िया भाषा में संवाद, जिप अध्यक्ष का मंगीगुडम ग्रामीणों ने माना आभार

    Loading

    पेरमिली. सिरोंचा तहसील दुर्गम क्षेत्र होने वाले झिंगानूर परिसर के मुंगीगुडम गांव में जिप अध्यक्ष अजय कंकडालवार ने प्रत्यक्ष भेंट देकर ग्रामीणों ने माड़िया भाषा में संवाद कर समस्या जान ली. इस अवसर पर यहां के नाले पर पुल निर्माण के लिए निधि उपलब्ध करा देने से ग्रामीणों ने उनका आभार माना.

    मंगीगुडम के नाले पर पुल न होने से नागरिकों को बारिश में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था. ग्रामीणों की मांग ध्यान में लेते हुए जिप अध्यक्ष अजय कंकडालवार ने पुल निर्माण के लिए निधि उपलब्ध करा दी. इस निधि के अंतर्गत उक्त पुल निर्माण कार्य में शुरूआत होने वाली होकर खुद जिप अध्यक्ष उक्त दुर्गम गांव में जाकर काम का भूमिपूजन किया.

    मूलभूत समस्याओं का होगा हल

    इस अवसर पर अजय कंकडालवार ने मंगीगुडम के आदिवासी ग्रामीणों के साथ माड़िया भाषा में संवाद कर उनकी समस्या जान ली. ग्रामीणों ने सड़क, पीने के पानी की असुविधा, स्वास्थ्य व बिजली समस्या रखी. जिप अध्यक्ष ने माड़िया भाषा से ही समस्या हल करने का आश्वासन दिया. इस दौरान पुलिया के आश्वासन की पूर्ति करने संदर्भ में ग्रामीणों ने जिप अध्यक्ष का आभार माना.

    इस दौरान जिप पूर्व सभापति तथा जिप सदस्य जयसुधा जनगाम, आविस तहसील अध्यक्ष बानय्या जनगाम, झिंगाणूर ग्रापं सरपंच नीलिमा कारे, उपसरपंच शेखर गन्नारपू, आविसं सल्लागार रवि सल्लम, पूर्व सरपंच कारे मडावी, रामचंद्रम कुमरी, बामणी के सरपंच अजय आत्राम, सिरकोंडा के सरपंच लक्ष्मण गावड़े, मदाराम पूर्व सरपंच इरफा मडावी, गरकापेठा के उपसरपंच दासरी वेंकटी, दुर्गेश लंबाडी, सडवली जनगम, शंकर मडावी, समय्या कोंडागोरला, कोपेला के सरपंच सुरेश जनगम, कोरला के सरपंच गणपत वेलादी, लक्ष्मण कुलमेथे, धर्मय्या गावडे, राकेश सडमेक, वेंकटस्वामी रामटेके, रोहन अल्लूरी, संतोष दुर्गम आदि उपस्थित थे.