प्रलंबित कार्यो की जांच कर रिपोर्ट पेश करे: डा. होली

    Loading

    • गडचिरोली पंस की जायजा बैठक 

    गडचिरोली. पंचायत समिति अंतर्गत होनेवाले प्रलंबित विकासकार्य तत्काल पूर्ण कर बिते 5 वर्षो में मंजूर हुए मात्र कार्य पूर्ण न होनेवाले विकासकार्यो की जांच कर उसकी रिपोर्ट तत्काल पेश करे, ऐसे निर्देश विधायक डा. देवराव होली ने संबंधित अधिकारियों को दिए. 

    गडचिरोली पंचायत समिति की जायजा बैठक बुधवार 24 फरवरी को पंस के सभागृह में आयोजित की गई थी. इस समय वे बोल रहे थे. बैठक में पंस सभापति मारोतराव ईचोडकर, उपसभापति विलास दशमुखे, जिप सदस्य जगन्नाथ पाटील बोरकुटे, संवर्ग विकास अधिकारी मोहोर, पंस सदस्य शंकरराव नैताम, भाजपा के तहसील महामंत्री हेमंत बोरकुटे उपस्थित थे.

    जायजा बैठक में जलापूर्ति कार्यो में किए गए नियोजन प्रत्यक्ष कार्यो में होनेवाले गांवों की जानकारी न लेते हुए केवल कागजों में तैयार कर प्रस्तावित किए जाने से उक्त कार्य पूर्णत बंद अवस्था में है. वहीं अनेक कार्य उचित तरह से नहीं होने से विगत समय में हुए सभी कार्यो की आगामी 10 दिनों में जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश विधायक डा. देवराव होली ने उपअभियंता को दिए.

    वहीं इन विभाग के कामकाज के संदर्भ में नाराजगी व्यक्त की. सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग में केवल पैसे खर्च करने के लिए साहित्यों की खरीदी की गई होकर इसका लाभ सहीं में जनता को हो रहा है क्या, इसकी जांच करे, अकारण साहित्यों पर खर्च न करे, बिते 5 वर्षो के सभी साहित्यों की जांच कर उस संदर्भ की रिपोर्ट दे, ऐसे निर्देश विधायक डा. देवराव होली ने बैठक में दिए. 

    अंगणवाडी, जिप स्कूले के निर्माण तत्काल पूर्ण करे 

    तहसील के निर्लेखित हुए सभी अंगणवाडीयों के कार्यो की सूची तैयार करे, निर्माणकार्य का बजट तैयार कर जिला परिषद की ओर से अंगणवाडी के लिए दिए जानेवाले निधी से कार्य पूर्ण करे, शालेय पोषाहार योजना अंतर्गत पंचायत समिति के 32 स्कूलों के निर्लेखन का प्रस्ताव प्रलंबित है. उक्त स्कूलों का निर्माण पूर्ण करने के लिए तत्काल निर्णय ले, पशुसंवर्धन विभाग अंतर्गत गडचिरोली तहसील के गांवों में गाय, भैस वितरीत किए गए. मात्र कितने दुध उत्पादन में वृद्धी हुईद्व कितने परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है, किसान क्रेडिट कार्ड का कितन वितरण किया गया, कितने लाभार्थी संख्या है, प्रति वर्ष कितने व्यक्तिगत कितने किसानों को लाभ मिला, इसका पंजियन करने के निर्देश विधायक डा. देवराव होली ने बैठक में दिए. 

    1403 घरकुल के कार्य अपूर्ण 

    तहसील में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 2016-17 में 280 घरकुल मंजूर किए गए. उसमें से 267 घरकूल पूर्ण हुए. 2017-18 में 162 घरकुल मंजूर हुए. उसमें से 159 पूर्ण झाले. 2018-19 में 214 घरकुल में से 210 पूर्ण हुए है. वर्ष 2019-20 में 370 घरकुल में से 231 पूर्ण हुए है. 2020-21 में 617 घरकुल में से 15 पूर्ण हुए. अन्य घरकुल का निर्माणकार्य प्रगतीपथ पर होने की बात कहीं. शबरी योजना अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2019-20 इस कालावधि में 246 घरकुल मंजूर किए गए. उसमें से 143 घरकुल के निर्माणकार्य पूर्ण हुए.

    रमाई आवास योजना अंतर्गत 2016-17 से 2019-20 इस कालावधि में 745 घरकुल मंजूर किए गए, उसमें से 481 पूर्ण, आदिम जनजाति आवास योजना अंतर्गत 2016-17 से 2019-20 इस कालावधि में 109 घरकुल मंजूर किए गए. जिसमें से 87 पूर्ण, गडचिरोली तहसील में 2016-17 से 2019-20 इस कालावधि में कुल 11638 घरकुल में से 10235 घरकुल के कार्य पूर्ण हुए होकर 1403 घरकुल के कार्य अपूर्ण अवस्था में है. अपूर्ण कार्य पूर्ण करने के करने के लिए प्रयास करे, ऐसे निर्देश विधायक डा. देवराव होली ने बैठक में दिए. 

    कार्य शुरू न करनेवाले ठेकेदार को काली सूची में डाले 

    ठक्करबाप्पा योजना अंतर्गत मंजूर कार्य मार्च तक पूर्ण करे, दलित बस्ती अंतर्गत काटली, साखरा के प्रलंबित कार्य, रोगायो अंतर्गत कार्य शुरू कर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले, इसका ध्यान रखे. ग्रामपंचायत स्तर पर के टैक्स वसूली पूर्ण करे, वैनगंगा नदी पर के कोटगल बैरेज पर गडचिरोली तहसील के कुछ ग्राम पंचायत मिलकर पेयजल के 4 नलयोजना लगाए, जलसंपदा विभाग अंतर्गत बिरसामुंडा कुआं योजना अंतर्गत 2019-20 में 18 मंजूर 14 पूर्ण, 4 प्रगतीपथ पर, डा. बाबासाहेब आंबेडकर कुआं योजना अंतर्गत 24 मंजूर, 12 पूर्ण 12 कुए के कार्य प्रगतिपथ पर होने की बात कहीं.

    मुख्यमंत्री सडक योजना अंतर्गत निधि की कमी दिखाकर अनेक कार्य शुरू होने से विधायक डा. देवराव होली ने नाराजगी व्यक्त की. ऐसे ठेकेदारों को काली सूची में डालकर आगे कार्य नहीं मिलेंगे, इसका ध्यान रखे, ऐसे निर्देश विधायक डा. देवराव होली ने दिए.