24 फरवरी का जेलभरो आंदोलन स्थगित, विधायक डा. होली ने दी पत्र परिषद से जानकारी

    Loading

    गड़चिरोली. कोरोना कालावधि का भारी बिजली बील माफ करे, बिजली बिल वसुली तत्काल रूकाए आदिं समेत विभ्भन मांगों को लेकर भाजपा की ओर से 24 फरवरी को राज्य भर में जेलभरो आंदोलन छेड़ा गया था. जिसके तहत गडचिरोली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जेलभरो आंदोलन सरकार के कोरोना प्रतिबंधात्मक आदेश के चलते स्थगित करने की जानकारी विधायक डा. देवराव होली ने पत्र परिषद से दी. आंदोलन स्थगित होने पर भी इन मांगों को लेकर लढ़ाई कायम रहेगी ऐसी जानकारी उन्होंने इस समय दी. 

    सोमवार 22 फरवरी को आयोजित पत्र परिषद में जानकारी देते समय विधायक डा. होली ने कहा की, भाजपा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर 24 फरवरी को जेलभरो आंदोलन छेडा गया था. जिसके अनुसार गडचिरोली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से कोरोना कालावधि में आम ग्राहकों को दिया हुआ भारी बिजली बिल माफ करे, किसानों के कृषी पंप का बिजली बिल माफ करे, बिजली वसूली तत्काल रूकाई जाए, धान खरीदी मर्यादा पिछले वर्ष की तरह 12.50 क्विंटल की जाए, अतिक्रमण व वनाधिकार धारकों का पिछले वर्ष की तरह ही धान खरीदी किया जाए, बंद गिरे धान खरेदी केंद्र तत्काल शुरू किए जाए.

    इन मांगों को लेकर गडचिरोली के इंदिरा गांधी चौक में जेलभरो आंदोलन छेड़ा गया था. मात्र राज्य में कोरोना का प्रादुर्भाव बढ़ता जाने से राज्य सरकार ने प्रतिबंधात्मक निर्देश जारी करने से राज्यभर का जेलभरो आंदोलन स्थगित किया गया है. उस दृष्टी से जिले का आंदोलन स्थगित किए जाने की जानकारी विधायक होली ने इस समय दी. पत्र परिषद में विधायक डा. देवराव होली, नगराध्यक्ष योगिता पिपरे, नप उपाध्यक्ष अनिल कुनघाडकर, पंस उपसभापती विलास दशमुखे, पार्षद केशव निंबोड, मुक्तेश्वर काटवे, तहसील महामंत्री हेमंत बोरकुटे, सुरेश शहा आदी उपस्थित थे.