Gadchiroli

  • घर पंहुच मिलेगी सब्जी, किराना
  • बंद रहेगा बाजार

Loading

गढ़चिरोली. देसाईगंज. शहर समेत जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये तहसील कार्यालय में आयोजित एक बैठक में शहर के ब्यापारी और प्रसाशकीय आधिकारियो की बैठक में 27 सितंबर से 6 ऑक्टोबर के बीच 10 दिनों के लिए जनता कर्फ़्यूलगाने का निर्णय लिया गया।      

कोरोना के संकल तोड़ने के लिए कम  से कम 10 दिनों के जनता कर्फ़्यू 

अतिआवश्यक होने की बात कही गईं। इस दृष्टि से सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। कर्फ़्यू के दौरान सभी व्यपारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया गया। जनता कर्फ़्यू के दौरान आम नागरिकों को असुविधा न हो इसलिए किराना, सब्जियां घर पंहुच सेवा देने की छूट दी जायेगी।किंतु कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में आरमोरी के विधायक कृष्णा गजबे प्रमुखता से उपस्थित थे।

उनके साथ उपविभागीय अधिकारी विशाल मेश्राम,  बीजेपी ज़िला अध्यक्ष किशन नागदेवे,  नगराध्यक्षा शालु दंडवते, उपाध्यक्ष मोतिलाल कुकरेजा, प्रभारी तहसीलदार दिपक गुट्टे,मुख्याधिकारी डाॅ कुलभुषण रामटेके,प्रभारी सहायक थानेदार रुपाली बावनकर, शहर के व्यापारी प्रमुखता से उपस्थित थे।