1 week public curfew in Sironcha

जिले समेत कोरची तहसील में कोरोना बाधितों की संख्या तेजी से बढ रही है।

Loading

कोरची. जिले समेत कोरची तहसील में कोरोना बाधितों की संख्या तेजी से बढ रही है। जिले में कोरोना बाधितों की संख्या 2 हजार के पार पहुंच गई है। इसे देखते हुए गडचिरोली शहर में जनता कर्फ्यू लागू है किंतु अब कोरची व्यापारी संगठना ने 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक 9 दिन के जनता कर्फ्यू का निर्णय लिया है।

9 दिनों के जनता कर्फ्यू की योजना निर्धारित करने 23 सितंबर की शाम कोरची बाजार चौक में शासकीय अधिकारी, पदाधिकारी, राजनीतिक दल के नेता और व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुकानों का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया। वहीं 26 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच दवा दूकानों को छोडकर अन्य बाजार बंद रखने का निर्णय लिया।

घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाने की अपील तहसीलदार भंडारी ने की। बैठक में तहसीलदार छगनलाल भंडारी, पीएसआई महेश कोंडुभैरी, पीएसआई आनंद श्रीमंगल, नगर पंचायत के हाके, पार्षद शामलाल मडावी, मनोज अग्रवाल, आनंद चौबे, देवराव गजभिये, सदरुद्दीन भामानी, नंदकिशोर वैरागडे, नितीन रहेजा, विकास धुवारिया, गजेंद्र पटेल, तुलसीराम अंबादे आदि कर्मचारी, व्यापारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से जनता कर्फ्यू का निर्णय लिया गया।