File Photo
File Photo

Loading

गड़चिरोली. जिला अस्पताल में कोविड-19 जांच प्रयोगशाला का उद्घाटन पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार व जिलाधिकारी दीपक सिंगला के हाथों किया गया. प्रयोगशाला में कोरोना पाजिटिव नहीं होने के संदर्भ में निदान किया जाने वाला है. कोविड-19 की बाधा होने का निश्चित करने के लिए नागपुर में ही संदिग्धों के नमूने भेजे जाने वाले हैं. प्रयोगशाला के कारण कोरोना संक्रमण नहीं होने का निदान अब 50 मिनट में होने वाली है. जिले में गंभीर होने वाले मरीजों की रिपोर्ट तत्काल जांच होने की जानकारी जिलाधिकारी ने दी.

(टीबी) के जांच में इस्तेमाल किया जाने वाले निदान यंत्र का इस्तेमाल कोविड-19 के जांच हेतु करने के लिए आयसीएमआर ने हाल ही में अनुमति दी थी. इसके बाद गड़चिरोली जिले में भी इस तरह के जांच को अनुमति दी गई. उद्घाटन के समय जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. विजय राठोड़, जिला शल्य चिकित्सक डा. अनिल रूड़े, जिला स्वास्थ्य अधिकारी शशिकांत शंभरकर आदि उपस्थित थे.