Corona outbreak in Navi Mumbai, closed Covid center resumed
File Photo

    Loading

    अहेरी. राज्य भर समेत जिले में भी कोरोना की दुसरी लहर शुरू होकर दिन ब दिन कोरोना मरीजों की वृद्धी हो रही है. इन मरीजों के सुविधा के लिए 2 सप्ताह पूर्व यहां के एकलव्य इंग्लिश मॉडेल स्कुल में 100 खाटों का कोविड केंद्र तैयार किया गया है. इस केंद्र से मरीजों को उचित व समय पर उपचार किए जाने की जानकारी कोविड नोडेल वैद्यकीय अधिकारी डा. चेतन इंगोले ने दी.

    कोरोना संक्रमण का प्रादुर्भाव लगातार बढता जा रहा है. इसमें अहेरी, नागेपल्ली और आलापल्ली शहर में दिन भर में 4 से 5 कोरोना बाधित मरीज मिल रहे है. नागरिक सतर्क रहकर सैनिटायझर, मास्क और सामाजिक दूरी रखकर ही बाहर निकले. भीड में जाना टाले, बुखार, सर्दी होने पर नजीक के उपजिला अस्पताल में जाकर कोरोना जांच करा ले, ऐसा आह्वान डा. इंगोले ने किया है.