shop seal
File Photo

Loading

कोरची. तहसील के कोटगुल में ग्राम प्रशासन व मुक्तिपथ तहसील टीम के संयुक्त अभियान में गांव के 2 दुकानों से तंबाकूजन्य पदार्थ पाये जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

कोरोना वायरस  के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने तंबाकूजन्य पदार्थ व पानठेले बंद रखने के आदेश दिए। थूंकने से कोरोना का संक्रमण होने से प्रशासन के माध्यम से जनजागृति की जा रही है। पानठेले शुरू कर किराणा दूकान से तंबाकूजन्य पदार्थ की बिक्री न करने के आदेश होने के बावजूद भी कई लोग नियमों का उल्लंघन कर तंबाकूजन्य पदार्थ की बिक्री कर रहे है। गांव में चोरी छुपे तंबाकूजन्य पदार्थ की बिक्री होने की जानकारी ग्रामपंचायत व मुक्तिपथ तहसील टीम को मिलते ही संयुक्त रूप से दुकानों की जांच की। इस दौरान 2 दुकानों में तंबाकूजन्य पदार्थ मिलने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर ग्रापं ने 700 रुपए का जुर्माना वसूल किया है.