शराब सहीत 7 लाख का माल जब्त, पाच आरोपीं गिरफ्तार, एक फरार

  • राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की कार्रवाई

Loading

गडचिरोली. कोरोना प्रादुर्भाव के दौरान लॉकडाऊन में प्रशासन द्वारा कुछ शिथिलता प्रदान करते हुए शराब तस्कर सिर उठाना प्रारंभ किया है. विगत कुछ दिनो से जिला पुलिस प्रशासन की ओर से अवैध शराब मामले में अनेक कार्रवाईयां की जा रही थी, इसी बिच आज, 6 जून को गडचिरोली पुलिस थाना व मुलचेरा पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले क्षेत्र में किए गए 2 विभीन्न जगह के कार्रवाईयों में शराब समेत 7 लाख से अधिक माल जब्त किया है. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया होकर 1 आरोपी फरार हुआ है. 

राज्य उत्पादन शुल्क अधीक्षक स्वाती काकडे इनके मार्गदर्शन में विशेष दल द्वारा गडचिरोली पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले तथा मुलचेरा पुलिस थाना अंतर्गत ऐसे 2 जगह जाल बिछाया. इस दौरान एक चौपहिया व 3 दुपहिया वाहनों की जांच करने पर इसमें तेलंगाना नर्मिति विदेशी शराब की 720 बौतले, महुआ शराब 100 लिटर तथा अन्य विदेशी शराब की 95 बौतले ऐसा कुल 2 लाख 72 हजार रूपये किंमत की शराब तथा एक चौपहिया व 3 दुपहिया ऐसा कुल 7 लाख 12 हजार 400 रूपयों का माल पुलिस ने जब्त किया है. 

दोनो कार्रवाईयों में गडचिरेाली तहसील के नवेगांव निवासी सुब्रत सनात गाईन, सुनील रुषीजी कन्नाके चामोर्शी तहसील के गिलगांव निवासी प्रकाश सोमाजी भोयर, आशिष माणिक खोबे, गडचिरोली शहर के रामनगर निवासी राहुल विनाय पट्टिलवार इन 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं चामोर्शी तहसील के गिलगांव निवासी अमोल उमाजी खोबे यह आरोपी फरार हो गया. उक्त आरोपियों पर शराबबंदी कानुन के तहत मामला दर्ज किया गया है. उक्त कार्रवाई सहाय्यक दुय्यम निरीक्षक गो. पा. गजभिये, गव्हारे, शेंदरे, महाकुलकर आदि ने संपन्न की. मामले की आगे की जांच राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के निरीक्षक ना. स. धुरड, दुय्यम निरीक्षक चे. मा. खोरोडे, कृ. नि. देवरे कर रहे है.

लॉकडाऊन कालावधी में 13 लाख का माल जब्त 
कोरोना प्रादुर्भाव ध्यान में लेते हुए राज्य राज्य सरकार के आदेश के अनुसार जिले में 23 मार्च 2020 को लॉकडाऊन घोषित किया गया. जिसके तहत जिले के अपराधिक गतिविधीयों में कुछ मात्रा में घट हुई थी. इस दौरान शराब तस्करी मामले में राज्य उत्पादन शुल्क विभाग, गडचिरोली द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 मार्च से 6 जून इस कालावधि में शराबसमेत 12 लाख 99 हजार 575 रुपयों का माल जब्त करने की जानकारी है. इन मामलों में कुल 37 अपराध का पंजियन किया गया है. जिसमें 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. शराब तस्करी मामले में 3 चौपहिया वाहन समेत 11 वाहनों पर जब्ती की कार्रवाई की गई है.