जनता का प्रेम ही हमारी असली दौलत – शिवानी वडेट्टीवार

Loading

गडचिरोली. पिता के राजनिति की शुरूआत गडचिरोली से ही हुई. यहां उपस्थित होनेवाले सभी गणमान्य इसके गवाह है. विजय वडेट्टीवार यह राज्य में जिस स्तर पर पहुंचे है, उसका असली श्रेय इस जिले के जनता का है. वहीं स्नेह मुझे मिले, उनपर आपके द्वारा किया गया प्रेम ही हमारी असली दौलत है, ऐसा कथन शिवानी वडेट्टीवार ने किया. 

राज्य के मदद, पुनर्वसन व बहुजन विकास कल्याण मंत्री विजय वडेट्टीवार इनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कमल केशव मंगल कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस समय वे बोल रहे थे. इस समय जिप अध्यक्ष अजय कंकडालवार, कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक डा. नामदेव उसेंडी, जिप उपाध्यक्ष मनोहर पाटील पोरेटी, पंकज गुड्डेवार, जिप सदस्य एड. राम मेश्राम, प्रा. राजेश कात्रटवार, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्र ब्राम्हणवाडे, पार्षद तथा शहर अध्यक्ष सतिश विधाते, पार्षद रमेश चौधरी, प्रदेश सरचिटणीस अतुल मल्लेलवार, जिला महासचिव कुणाल पेंदोरकर, कांग्रेस आदिवासी आघाडी के डा. नितीन कोडवते, कुरखेडा तहसील अध्यक्ष जयंत हरडे, जिप सदस्य प्रल्हाद कराडे, नितीन वायलालवार कमलेश खोब्रागडे, पंकज बारसिंगे, तौफिक शेख आदी मान्यवर उपस्थित थे.

आगे मार्गदर्शन करते हुए शिवानी वडेट्टीवार ने कहां कि, यहां उपस्थित होनेवाले सभी मान्यवर मेरे से बडे है. उन्होने वडेट्टीवार परिवार को दिया व्यापक प्रेम दिया है. जिले में पक्षीय संगठन मजबूत करने में उनका व्यापक योगदान है. आगे भी ऐसे ही सभी एकजुट होकर पक्षसंगठन के कार्य करने पर निश्चित ही पक्षसंगठन के लिए गति मिलेगी, ऐसी अपेक्षा भी उन्होने व्यक्त की. 

सैंकडो रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

राज्य के मदद पुनर्वसन व बहुजन विकास कल्याण मंत्री विजय वडेट्टीवार इनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कमल केशव मंगल कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में जिले के 12 तहसीलों में से युवक उपस्थित थे. सुबह से शुरू हुए रक्तदान शिविर में सैंकडों युवकों ने रक्तदान किया. इस शिविर में रक्त संक्रमण अधिकारी डा. ताडाम, डा. भुपेश उईके, सतीश ताडकलवार, नरेश कंदुकुरीवार, स्वप्नील चापले, जीवन गेडाम, देशमुख, धनश्री, एजाज शेख ने प्रयास किया.