Poor bamboo supply, anger among businessmen

Loading

चामोर्शी. तहसील के नागरिकों को जलाऊ लकडिया व बुरूड कारागिरों को गिला बांस उपलब्ध करा देनेवाले वनपरिक्षेत्र कार्यालय डेपो में गत अनेक दिनों से जलाऊ लकडिया व बांस उपलब्ध न होने के कारण तहसील के नागरिकों को अनेक परेशानीओं का सामना करना पड रहा है. तत्काल जलाऊ लकडिया बिट व गिला बांस उपलब्ध करा दे, ऐसी मांग अॅड. अमोल आर्इंचवार ने की है.

तहसील के नागरिकों को जलाऊ लकडिया उपलब्ध होने से काफी नागरिक घोट वनपरिक्षेत्र से जलाऊ लकडिया ले रहे है. जिससे यातायात व बिट खर्च का आर्थिक बोझा सहन करना पड रहा है. जलाऊ बिट लेने के लिए नागरिक घोट में जाते है. कभी बिट नहीं मिला तो निराश होकर वापिस लौटते है. जिससे आर्थिक व मानसीक परेशानी सहन करनी पड रही है. दिन ब दिन गैस सिलींडर की किंमत बढती जा रही होकर गरीब परिवार गैस सिलेंडर भरने के लिए पैसे उपलब्ध न होने से भोजन व अन्य काम के लिए जलाऊ लकडियों का उपयोग करते है.

तथा बुरूड समाज के कारागिरों को गिला बांस व्यवसाय के लिए उपलब्ध न होने से उनके व्यवसाय पर संकट आ चुका है. विभिन्न धार्मिक कार्य में इस्तेमाल किए जानेवाले बांस से तैयार होनेवाले वस्तू बांस की कमी होने से कम होते जा रही है. तथा साप्ताहीक बाजार में बाहर जिले के व्यावसायिक सूप, टोपला, वडगे आदी उपयोगी चीजे लाकर बेच रहे है. जिससे स्थानिय कारागिर बेकार हुए है.

जलाऊ लकडियों की समस्या अनेक वर्षों से कायम

हाल ही में राष्ट्रीय महामार्ग का काम शुरू होकर सडक किनारे रहनेवाले काफी पेड तोडे गए है. वह अन्य कहा पर भी न ले जाकर वनपरिक्षेत्र कार्यालय में जलाऊ बिट स्वरूप में नागरिकों को उपलब्ध करा देने पर कुछ पैमाने में तहसील के नागरिकों की समस्या दूर हो सकती है. जलाऊ लकडियों की समस्या अनेक वर्षों से कायम है. जिससे चामोर्शी वनपरिक्षेत्र कार्यालय के डेपो में जलाऊ बिट व गिला बांस उपलब्ध करा दे, ऐसी मांग अॅड. प्रेमा अमोल आर्इंचवार ने की है.