मूलचेरा का CO पाजिटिव, कुरखेड़ा तहसील में 14 बाधित

Loading

गड़चिरोली. मूलचेरा नगर पंचायत के मुख्याधिकारी समेत संस्थात्मक क्वारंटाइन में रहने वाले कुरखेड़ा  तहसील के कुल 14 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. जबकि चामोर्शी 1 तथा अहेरी में 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. जिले में शुक्रवार को 16 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए.  मुख्याधिकारी की रिपोर्ट पाजिटिव  आने से जिले में खलबली मच गई है. 

औरंगाबाद से लौटे
मूलचेरा नगर पंचायत के मुख्याधिकारी 23 जून को औरंगाबाद से आए थे. इस दौरान कार्यालयीन काम के लिए उनका कई अधिकारी, कर्मचारी तथा नागरिकों से संपर्क हुआ था. उनकी रात में  उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई गयी. इसके बाद सतर्कता बरतकर उनके संपर्क में आने वाले 19 अधिकारी, कर्मचारी व नागरिकों के नमूने जांच के लिए भेजे गए. कुरखेडा में पाए गए कोरोनाबाधितों में तामिलनाडू राज्य से वापस लौटे हुए कामगार तथा पड़ोसी जिले से नौकरी के लिए आए कर्मचारियों का समावेश है. उन्हें कुरखेडा में संस्थात्मक क्वारंटाइन रखा गया था. देर रात देर  उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

संख्या हुई 155
इन 16 मरीजों को मिलाकर जिले के कोरोनाबाधितों की संख्या 155 हो गई है. अब तक 65 मरीजों ने कोरोना पर मात देकर घर लौट चुके हैं.  89 मरीज सक्रिय है. जिले में कुल 90 सक्रिय  मरीजों पर अलग-अलग जगहों पर उपचार शुरू है. इनमें से 9 मरीज जिले के बाहर होने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी है.