जिले में दुपहिया के सर्वाधिक दुर्घटनाएं, 7 माह में 37 मृत्यू

Loading

गडचिरोली. जिला सडक सुरक्षा समिति के जिलास्तरीय बैठक में जिलाधिकारी ने दीपक सिंगला ने जिले के दुर्घटना के संदर्भ में जाएजा लिया. बैठक के दौरान जिले में जनवरी से लेकर अबतक हुए दुर्घटना के संदर्भ में जानकारी ली. इसमें कुल दुर्घटनाओं में 63 वाहनधारकों की की मृत्यू हुई है. इसमें से सर्वाधिक 37 मृत्यू यह दुपहिया चालकों के है. वहीं कुल 61 दुर्घटनाओं में 34 दुर्घटनाएं दुपहिया चालकों के है. जिसेस जिले में हेल्मेट सक्ती संदर्भ की प्रक्रिया को शुरूआत करे, ऐसी सुचना जिलाधिकारी दीपक सिंगला ने दिए. शुरूआत में एक माह तक वाहन धारकों में जनजागृति की जानेवाली है. इसके बाद समुचे जिले में हेल्मेट सक्ती लागू करने के संकेत जिलाधिकारी ने बैठक में दिए. 

बैठक में जिलाधिकारी दीपक सिंगला इनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. मोहित गर्ग, उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी रवींद्र भुयार, कार्यकारी अभियंता राष्ट्रीय महामार्ग विवेक मिश्रा, कार्यकारी अभियंता सार्वजनिक निर्माण सुरेश साखरवाडे, यातायात शाखा के पुनम गोरे, जिला सुचना अधिकारी सचिन अडसूल, शल्यचिकित्सक डा. जयंत पर्वते, होम डीवायएसपी गोरख गायकवाड आदि उपस्थित थे. 

सर्वाधिक दुर्घटनाएं ग्रामीण सडकों पर
जिले में सर्वाघिक दुर्घटनाएं ग्रामीण सडकों पर होने की बात निदर्शन में आयी है. इसमें 61 में से 25 राज्य मार्ग पर, 8 राष्ट्रीय मार्ग पर तो अन्य 28 यह ग्रामीण क्षेत्र में हुए है. अधिक गति से दुपहिया चलाना, अल्कोहोल सेवन कर वाहन चलाना यह इन दुर्घटनाओं के पिछे के प्रमुख कारण होने की बात निदर्शन में आयी है. आगे प्रत्येक दुर्घटनाओं का मायक्रो स्तर पर विश्लेषन कर रिपोर्ट तैयार करे, जिससे ब्लैक स्पॉट (निरंतर दुर्घटना की जगह) निश्चित करने में मदद होगी, और दुर्घटनाओं का विश्लेशण से गलतिया व उसपर उपाययोजना का अध्ययन करने में मदद होने की बात जिलाधिकारी ने कहीं. 

जनजागृति कार्यक्रमों पर दे ध्यान 
आगामी समय में दुर्घटनाओं का प्रमाण कम करने के लिए प्रत्येक गांव व शहरों में जनजागृति कार्यक्रम का आयेाजन करने की सुचना उन्होने दिए है. इसके लिए स्वइच्छा से काम करनेवाले संस्था या व्यक्ति को मौके दिए जोनवाले है. इच्छूक व्यक्ति उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय गडचिरोली में संपर्क करे, ऐसा आह्वान संबंधित विभाग से किया गया है. चौक में वाहन चालकों से संवाद करना, पत्रके तैयार करना, बैनर लगाना, होर्डींग्ज लगाना आदि घटकों का इस्तेमाल करेन की सुचना जिलाधिकारी ने दिए है. शालेय स्तर पर सडक सुरक्षा पर जनजागृति करने की बात भी कहीं. 

सडकों की मरम्मत करने के निर्देश 
जिला परिषद सडके, निर्माण विभगा व राष्ट्रीय महामार्ग विभाग ऐसे विभीन्न यंत्रणा जिले की दुर्घटनाओं को टालने के लिए उपाययोजना करने के निर्देश बैठक में जिलाधिकारी ने दिए. दिशा दर्शक फलक, सुचना फलक, खतरनाक जगह आदि संदर्भ में जानकारी देनेवाले फलक लगाना तथ्ज्ञा सउक मरम्मत करने दुर्धटना के जगह के संदर्भ में विश्लेषण कर उसपर उपाययोजना चलाना, बरसात व अन्य कारणों से सडक पर निर्माण होनेवाले गड्डे आदि समस्याएं हल कर दुर्घटना का प्रमाण कम करेन के निर्देश इस समय जिलाधिकारी ने दिए. इस दौरान उप प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, गडचिरोली द्वारा सडक सुरक्षा मार्गदर्शिका तैयार की गई है. इसका विमोचन जिलाधिकारी दीपक सिंगला के हाथों किया गया. 

हेल्मेट का इस्तेमाल करे -सिंगला
दुर्घटना में 37 मृत्यू हुए लोगों ने हेल्मेट का इस्तेमाल नहीं किया था. यह बात स्पष्ट हो रही है. जिससे हेल्मेट का उपयोग आवश्यक होकर जिले में हेल्मेट इस्तेमाल संदर्भ में प्रक्रिया चलाए, जनजागृति करे, ऐसी सुचना जिलाधिकारी दीपक सिंगला ने यातायात व पुलिस विभाग को दिए है.