2 दिनों से कुरखेडा कोविड सेंटर की मोटरपंप खराब

  • रोगियों के हाल बेहाल

Loading

कुरखेडा. स्थानीय आदिवासी छात्रावास में निर्माण किये कोविड सेंटर की मोटरपंप खराब होने से पिछले दो दिनों से कोविड रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। रोगियों को निचली मंजिल पर नगर परिषद के टैंकर से उपरी मंजिल पर पानी चढाना पड रहा है। इसकी वजह से रोगियों को शारीरिक और मानसिक परेशानी उठानी पड रही है।

स्थानीय कोविड उपचार केंद्र में तहसील के 20 से 22 कोरोना पाजिटिव रोगियों का उपचार चल रहा है। यहां के अधिकांश रोगी 40 से 60 आयु के है। उनके निवास की व्यवस्था छात्रावास में की गई है। पिछले दो दिनों से होस्टल की मोटर पंप बंद होने से रोगियों को नहाने के लिए लगने वाला पानी निचली मंजिल से उपरी मंजिल पर नगर परिषद द्वारा रखे टैंकर से बाल्टियों में भरकर   ले जाना पडता है। इसकी वजह से बुजुर्ग रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इस संबंध में तहसीलदार सोमनाथ माली और उपजिला अस्पताल के अधीक्षक डा. कमलेश परसवाणी को सूचित किया है। किंतु समाचार लिखे जाने पर मोटरपंप ठीक नहीं हो पाई थी। नतीजा रोगियों को समस्या झेलनी पड रही है।