प्रकृती संपन्न जिले को बढावा देने की आवश्यकता : पालकमंत्री

  • अहेरी राजवाडे को दी भेट

Loading

अहेरी. गडचिरोली जिला प्रकृती संपन्न है. वनसंपदा से विपुल जिले के रूप में गडचिरोली की पहंचान है. इतनी वनसंपदा रहनेवाले गडचिरोली जिले को बढावा देने की आवश्यकता होने का प्रतिपादन राज्य के नगरविकास मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया.

शनिवार से पालकमंत्री एकनाथ शिंदे गडचिरोली जिला दौरे पर है. इस दौरान पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज रविवार 2 अगस्त को अहेरी के राजवाडे में विधायक धर्मरावबाबा आत्राम की भेट ली. इस समय संवाद साधते समय वे बोल रहे थे.

गडचिरोली जिला वनसंपदा से विपुल होकर इस जगह पर बांस, महुआ, तेंदूपत्ता बडे पैमाने में उपलब्ध है. जिले का विकास करना है तो वनोपज को बढावा देना आवश्यक है. मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के साथ जिले के विकास संदर्भ में चर्चा कर बडे पैमाने में निधी लाने की आश्वासन इस समय पालकमंत्री शिंदे ने दी. इस समय विधायक धर्मरावबाबा आत्राम, पूर्व जिप अध्यक्षा भाग्यश्री आत्राम, जिलाधिकारी दीपक सिंगला, पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवडे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमार आशीर्वाद, सहाय्यक जिलाधिकारी राहुल गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया, राष्ट्रवादी कांग्रेस की महिला जिला कार्याध्यक्ष शाहीन हकीम, बबलू हकीम तहसीलदार ओंकार ओतारी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी बजरंग देसाई, अहेरी के पुलिस निरीक्षक प्रवीण डांगे, सुरेंद्र अलोने, दीपक सूनतकर, अशोक पागे, विजय सूनतकर उपस्थित थे.