75 हजार की आबादी पर एक भी विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं

  • संसाधनों की कमी, चिकत्सिा के लिए तेलंगाना जाने मजबूर
  • बेहतर सुविधाओं के लिए नागपुर पर नर्भिर

Loading

सिरोंचा. सिरोंचा तहसील अस्तित्व  में आये दशकों बीत गए है. मगर आज भी यहां पर बुनियादी सुविधाओं में समयानुसार विकास नही हो पाया है. चाहे यह सुविधाएं सड़कों के लेकर हो, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हो, शुध्द पेयजल को लेकर हो या फिर बेहतर परिवहन एवम संचार साधनों के उल्लेखनीय सुविधाओं को लेकर हो. इनमे से प्रमुख बुनियादी सेवा स्वास्थ्य सेवाएं तहसील में उल्लेखनीय नही है. जहाँ संसाधनों की कमी, स्टाफ की कमी, विशेषज्ञ चिकित्सकों की अनुपलब्धता आज भी बरकारार है. जिसके चलते तहसील के लोग अपने स्वास्थ्य से जुड़ी हुई समस्याओं को लेकर पडौसी राज्य तेलंगाना एवं नागपुर या फिर चंद्रपुर  पर निर्भर है. जहाँ पहुंचने में घंटो का समय लग जाता है. आज के हालातों में कोरोना संक्रमण के चलते तेलंगाना जाना आसान नही रहा है.

सिरोंचा तहसील की आबादी लगभग 75 हजार के करीब बताई गई है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जरुरत के मुताबिक निश्चिती दूरी के आधार पर स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना किया है. मगर संसाधनों की कमी, स्वास्थ्य परीक्षणों के लिए आवश्यक मशीनरी एवं उन्हें चलाने वाले विशेषज्ञ साथ ही विशेषज्ञ डाक्टरों की अनुउपलब्धता के चलते स्थानीय लोग नागपुर , चंद्रपुर एवं पडौसी राज्य पर निर्भर होकर अपनी स्वास्थ्य की देखभाल कर पा रहे है. तहसील की स्वास्थ्य विभाग पर नजर डाला जाए तो पाएंगे कि यहां पर स्टाफ की कमी, सोनोग्राफी की अनुउपलब्धता , स्केनिंग सुविधा की कमी, एक्सरे सुविधा की निरंतर सुविधा में कमी, कभी कभार दवाओं की कमी होने की  समस्या बनी हुई है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा मिन्नतें की गई किंतू निराशा ही हाथ लगी है. 

वर्तमान हालात में तहसील में शल्य चिकित्सक, जनरल पीजीसीयन,न्यूट्रिशन, आर्थोपेडक्सि, न्यूरोलॉजस्टि, कार्डियोलॉजस्टि, शिशु रोग विशेषज्ञ,नेत्र रोग विशेषज्ञ, कान एवं दंत रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है. जबकि तहसील की आबादी 75 हजार के आसपास बताई है. इस आबादी को तहसील में मौजूद दर्जन भर एमबीबीएस डाक्टरों एवं बीएएमएस डाक्टरों के भरोसे अपने स्वास्थ्य की देखभाल कराना पडता है. उसके अलावा तहसील में निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का विकास ना के बराबर है. 

स्थानीय लोगों की माने तो शहर में स्थित ग्रामीण अस्पताल को उपजिला अस्पताल का दर्जा देने की मांग को लेकर शासन प्रशासन से पत्र व्यवहार किया गया था. मगर आजतक कोई पहल होते नही दिख रही है. जिससे स्थानीय लोगों में निराशा देखी जा रही है. इसके अलावा हाल ही के दिनों में शहर के आविस पदाधिकारीयों द्वारा सोनोग्राफी सुविधा की मांग को लेकर भी पत्र व्यवहार किया गया था. उस पर भी कोई कार्यवाही होते नही दिख रही है. सोनोग्राफी सुविधा के अभाव में तहसील के लोगों को उपविभाग मुख्यालय अहेरी जाने की मजबूरी हो रही है. जबकि अहेरी जाने जिस सड़क मार्ग का प्रयोग किया जाना है वह इन दिनों कमरतोड़ सड़क के नाम से मशहूर हो रहा है. इस मार्ग पर 100 किलोमीटर की सफर में 200 से ज्यादा गड्ढे बने हुए है. ऐसे में गर्भवति माताओं को इस मार्ग पर सफर करना आसान नही माना गया है.