अब आवेदन करते ही मिलेगा बिजली कनेक्शन, अनुसूचित जाति व जनजागति के लोगों को मिलेगा लाभ

    Loading

    गड़चिरोली.  राज्य सरकार के डा. बाबासाहब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना से अनुसूचित जाति व जनजाति के आवेदनकर्ता लोगों को नये घरेलु बिजली कनेक्शन देने में प्राथमिकता दी जा रही है. आवेदनकर्ता से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त होते हुए बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 

    बता दे कि, 14 अप्रैल से 6 दिसंबर इस कालावधि में अनुसूचित जाति व जनजाति के नागरिकों को नया बिजली कनेक्शन देने के लिये डा. बाबासाहब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना शुरू की गई है. लाभार्थी का बिजली कनेक्शन का आवेदन बिजली विभाग द्वारा मंजूर होने के बाद 15 दिनों के कालावधि में कनेक्शन दिया जाएगा. ऐसी जानकारी बिजली विभाग से मिली है.

     500 रूपयों में मिलेगा बिजली कनेक्शन

    इस योजना अंतर्गत लाभार्थी आवेदनकर्ताओं को बिजली कनेक्शन के लिये ऑनलाईन अथवा ऑफ लाईन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है. लाभार्थियों को इस योजना के माध्यम से घरेलु बिजली कनेक्शन लेने के लिये लाभार्थियों को 500 रूपयों की राशि बिजली विभाग के पास जमा करनी होगी. विशेषत: यह रकम भी पांच समान मासिक हफ्ते से बिजली बिल के माध्यम से भरने की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है.

    योजना के लिये आवश्यक दस्तावेज

    अनुसूचित जाति व जनजाति प्रवर्ग के आवेदनकर्ताओं को नये बिजली कनेक्शन के लिये आवश्यक दस्तावेज  पेश करना आवश्यक है. जिसमें जाति प्रमाणपत्र, बिजली कनेक्शन आदेवन के साथ आधार कार्ड, निवासी प्रमाणप जोडऩा आवश्यक है. आवेदन करनेवालों पर बिजली बिल की बकाया राशि न हो, वहीं सरकार मान्य ठेकेदार से बिजली कनेक्शन लेने संदर्भ में रिपोर्ट आवेदन के साथ जोडऩा आवश्यक है.