छात्रों का छात्रावास निर्माण करे, एनएसयुआई ने वडेट्टीवार को सौंपा ज्ञापन

Loading

आरमोरी. आरमोरी शहर शिक्षा क्षेत्र के लिए जाना जाता है. शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के जिले के अन्य स्थानों के विद्यार्थी भी यहां शिक्षा लेते आए है. मात्र इन विद्यार्थियों के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से छात्रावास नहीं दिए जाने से विद्यार्थियों को अडचणों का सामना करना पड रहा है. जिससे आरमोरी में छात्रों का छात्रावास निर्माण करे, ऐसी मांग नॅशनल स्टुडंट युनियन ऑफ इंडियाच्या की ओर से बहूजन कल्याण व विकास मंत्री विजय वडेट्टीवार को सौंपे गए ज्ञापन से की है. 

आरमोरी शहर में तहसील समेत जिले से दुर दुर से विद्यार्थी शिक्षा के लिए आते है. मात्र आरमोरी में समाजकल्याण विभाग अंतर्गत छात्रों के लिए छात्रावास नहीं होने के कारण तहसील समेत जिले के अनेक विद्यार्थियों को शिक्षा अर्जित करते समय अडचणों का सामना करना पडता है. जिसेस अपने स्तर पर समाज कल्याण विभाग को आदेश निर्गमित कर यहां छात्रों का छात्रावास शुरू करने की मांग एनएसयुआई के आरमोरी तहसील अध्यक्ष अंकुश काढवे के नेतृत्व में मंत्री विजय वडेट्टीवार से की गई है.