जोगीसाखरा में ‘एक गांव, एक शारदा उत्सव’

  • 56 वर्ष की परंपरा कायम

Loading

आरमोरी. कोरोना संक्रमण  के कारण इस वर्ष नवरात्री उत्सव पर मर्यादा है। जिससे नवरात्री उत्सव सादगी से मनाया जा रहा है। प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी तहसील के जोगीसाखरा में ‘एक गांव, एक शारदा उत्सव’ मनाया जा रहा है। यह परंपरा 56 वर्षो से चली आ रही है।

तहसील मुख्यालय से महज 4 किमी दूरी पर स्थित जोगीसाखरा गांव में सर्वधर्म समभाव दिखाई देता है। जिसके चलते पिछले  56 वर्षो से  एक गांव, एक शारदा उत्सव मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी पूर्व विधायक हरिराम वरखडे के मार्गदर्शन में सार्वजनिक महिला शारदा मंडल जोगीसाखरा की ओर से मंडल की अध्यक्ष ताराबाई वरखडे तथा मंडल के सभी पदाधिकारियों ने शारदा माता की स्थापना की। कोरोना के कारण इस वर्ष सादगी से परंपरागत पद्धति से घटस्थापना की गई। कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष श्रद्धालुओं की भीड न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है। घटस्थापना कार्यक्रम में पूर्व विधायक हरिराम वरखडे, भूषण खंडाते, मंडल के अध्यक्ष, पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।