Online education system failed in Tehsil

कोरोना के चलते लॉकडाऊन घोषित होने के बाद शाला महाविद्यालय बंद किए गए।

Loading

देसाईगंज. कोरोना के चलते लॉकडाऊन घोषित होने के बाद शाला महाविद्यालय बंद किए गए। छात्रों का शैक्षणिक नुकसान टालने के लिए सरकार के निर्देश के अनुसार ऑनलाईन शिक्षा शुरू की गई। किंतु किसी भी तरह की उपाययोजन न होने से उक्त ऑनलाईन शिक्षा प्रणाली विफल साबित हो रही है। विद्यार्थीओं को सुरक्षा का प्रश्न हल न होने तक ऑनलाईन शिक्षा रोकने की मांग आविसं के नंदु नरोटे ने की है।

ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। कई विद्यार्थी  गरीबी में जी रहे है। ऐसे स्थिति में उन्हें एन्ड्राईड मोबाइल कहा से मिलेगा? ऑनलाईन शिक्षा प्रणाली का लाभ केवल शहरी क्षेत्र के अमीर विद्यार्थियों को हो रहा है।