प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    गड़चिरोली. मोबाईल पर से ऑनलाईन जुआ अड्डा चलानेवाले रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए इस मामले में 10 आरोपियों को आष्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उक्त आरोपियों से जुएं के लिए उपयोग में लाए गए मोबाईल जब्त किए गए है. जिले के आष्टी, अहेरी व चंद्रपूर के निवासी होनेवाले आरोपियों को न्यायालय ने 4 दिन की पुलिस हिरासत सुनाई है. 

    4 दिन का पीसीआर

    युवापिढ़ी बड़ी मात्रा में मोबाईल के चंगुल में फंसी होकर रातदिन सोशल मिडीया का उपयोग करने से विभिन्न तरह के अपराधों में वृद्धि हो रही है. यह बात जिला पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल के निदर्शन में आयी. जिससे इस तरह के अपराधियों की जानकारी निकालकर उनपर कार्रवाई करने के आदेश पुलिस अधिक्षक ने दिए है. इसी तरह का ऑनलाईन जुआ रैकेट जिले में सक्रिय होने की गुप्त जानकारी प्राप्त हुई थी.

    उक्त जानकारी के आधार पर अहेरी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमोल ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस ने चामोर्शी तहसील के आष्टी परिसर के ईल्लूर निवासी छगन निलकंठ मठले (29), राजेश विनायक धर्माले (40), मनोज बाजीराव अडेटवार (40), द्रव्यराव बुधाजी चांदेकर (28), सुमित गौतम नगराले (29), अहेरी परिसर के आलापल्ली निवासी सुरेंद्र बाबुराव शेलके (43), नागेपल्ली के निवासी संदीप दिलीप गुडपवार (33) रा. नागेपल्ली इन आरोपियों को जांच हेतु बुलाया गया.

    उनसे विस्तृत जांच करने पर चंद्रपूर के निवासी राकेश अरुण कोंडावार (32), रजिक अब्दूल खालीक खान (45) व महेश बाबूराव अल्लेवार (44) यह मुख्य वितरक से यूजर आईडी तथा पासवर्ड द्वारा एंजट व क्लायंट तैयार करने की जानकारी मिली. इस मामले में चंद्रपूर के उक्त तिनों आरोपियों को भी पुलिस ने धरदबोचा है. उक्त आरोपियों को आज शनिवार को न्यायालय में पेश करने पर 4 दिन की पुलिस हिरासत सुनाई है. 

    21 लाख 33 हजार की राशी जब्त 

    गिरफ्तार कि गए सभी 10 आरोपियों के खिलाफ आष्टी पुलिस थाने में भांदवि धारा 420, 465, 468, 471 सहधारा जुआ अधिनयम तथा सूचना तकनिकी ज्ञान कानुन के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. उनके पास से ऑनलाईन जुएं पर खेली जानेवाली 21 लाख 33 हजार 140 रूपयों की राशी जत की गई. साथ ही  ऑनलाईन जुआ के लिए उपयोग में लाएं जा रहे 10 मोबाईल भी जब्त किए है.

    उक्त कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल, अप्पर पोलिस अधिक्षक मनिष कलवानिया, अप्पर पुलिस अधिक्षक समीर शेख के मार्गदर्शन् में उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमोल ठाकूर, शिपाई मनोज कुनघाडकर, विश्वनाथ उडाण, वडजू दहीफळे, श्रीकांत भांडे, नितीन पाल, सूरज करपते, उद्धव पवार, बेंगलाजी दुर्गे ने की. 

    क्रिकेट, फुटबॉल पर लगाया जा रहा था सट्टा

    ‘बीईटीक्स वन डॉट को’ तथा ‘एनआयसीई डॉट 7777’ इस ऑनलाईन जुआ प्लैटमार्फ के माध्यम से जुआ खेला जा रहा था. इसमें क्रिकेट, फुटबॉल व अन्य बातों के लिए बुकी के तौर पर इसमें के आरोपी कार्य करते थे. वहीं चंद्रपूर के राकेश कोंडावार, रजिक अब्दूल खालीक खान व महेश अल्लेवार यह चंद्रपूर व गड़चिरोली जिले के गैरकानुनी ऑनलाईन सट्टा प्लैटफार्म के मुख्य वितरक होकर वे यूजर आईडी तथा पासवर्ड द्वारा एंजट व क्लायंट तैयार करते थे. 

    और कुछ आरोपी गिरफ्तार होने की संभावना 

    इस ऑनलाईन जुएं का बड़ा राज्यस्तरीय रैकेट कार्यरत होने की बात पुलिस को जांच के अंत में पतां चली है. इस दृष्टी से पुलिस मामले की अधिक व गहराई से जांच कर रही है. जिससे ऑनलाईन जुआ मामले में और कुछ आरोपी गिरफ्तार होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.