Four smugglers arrested with 110 kg beef after encounter with police in UP

  • आरमोरी पुलिस की कार्रवाई
  • आरोपियों से 12 लाख का माल जब्त

Loading

गडचिरोली. कृषी उपज बाजार समिति आरमोरी में टैक्टर की सहायता से बक्रिी हेतु लाए गए धान की चोरी करनेवाले गिरोह को आरमोरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई आज मंगलवार 7 जुलाई को की गई. इस मामले में आरमोरी पोलिसांनी जेरबंद केल्याची कारवाई आज, इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 11 लाख 97 हजार 472 रूपयों का माल जब्त किया गया है. आरोपियों में ठाणेगांव निवासी अंकीत भीमराव लटारे (20), मुखरु ढेकलू भुरसे (28), नामदेव मारोती फुलबांधे (30), अमोल अशोक नैताम (22) के साथ अन्य 2 नाबालिगों का समावेश है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्यिादी वघाला निवासी हरिहर जगन्नाथ खरकाटे (60) व उनके परिचित पुरुषोत्तम नामदेव ठाकरे इनके धान के बोरे 2 टैक्टर में भरकर आरमोरी के कृषि उपज बाजार समिति के खुले मैदान में महामंडल को बक्रिी हेतु 3 से 5 जुलाई के दौरान खडे थे. 5 जुलाई को हरिहर खरकाटे व पुरुषोत्तम ठाकरे ने रात 8.30 बजे के दौरान टैक्टर ट्राली में धान के बोरे होने के संदर्भ में जांच करने पर उन्हे बोरे दिखाई दिए. मात्र दुसरे दिन 6 जुलाई को देापहर 12.30 बजे के दौरान दोनों वहां पहुंचकर निरीक्षण करने पर दोनों टैक्टरों के ट्राली में होनेवाले 136 बोरे अज्ञात चोरों ने चुराने का दिखाई दिया. दोनों टैक्टर ट्राली में करीब 80 किलों क्षमता के 66 व 70 ऐसे कुल 136 धान के बोरे थे. जिससे करीब दोनों टैक्टर में 108 क्विंटल 80 किलो के धान थे. जिसकी किंमत 1 लाख 97 हजार 472 रूपये होती है. इस संदर्भ में आरमोरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. 

उक्त मामले की जांच करते हुए आरमोरी पुलिस थाने के अधिकारी व कर्मीयों के 2 दस्ते तैयार कर आरोपी की खोज मुहिम चलाई गई. इस दौरान ठाणेगाव के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसमें 2 नाबालिगों का समावेश है. आरोपियों द्वारा प्लास्टीक में बांधकर रखे गए 136 धान के पोते ऐसा 1 लाख 97 हजार 472 रूपयों का धान तथा एम.एच. 33-4255 क्रमांक का 10 लाख रुपये किंमत का टाटा टर्बो कंपनी का 6 पहिया मिनी ट्रक ऐसा कुल  11 लाख 97 हजार 472 रुपयों का माल जब्त किया गया है. 

उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवडे, अप्पर पुलिस अधीक्षक मोहीत गर्ग, उपविभागीय पुलिस अधिकारी तथा सहाय्यक पुलिस अधीक्षक मम्मका सुदर्शन इनके मार्गदर्शन में आरमोरी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक दिगांबर सूर्यवंशी, पुलिस निरीक्षक पंकज बोंडसे, सहाय्यक पुलिस निरीक्षक चेतन चव्हाण, पुलिस हवालदार गौतम चिकनकर, बीके, नायक पुलिस सिपाही केलझरकर, पुलिस सिपाही प्रविण वाकडे, ताटपलान, ज्ञानेश्वर सिडाम ने की. मामले की अधिक जांच पुलिस हवालदार गौतम चिकनकर कर रहे है.