Representational Pic
Representational Pic

इस सुविधा का लाभ लेने की अपील कृषि उपज बाजार समिति ने की है।

Loading

  •  कृउबास ने किया लाभ लेने की अपील

आरमोरी. वर्ष 2020-21 के खरीफ सीजन के सरकारी समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र आरमोरी में सहकारी किसान खरीदी बिक्री संस्था द्वारा लगाया जानेवाला है। धान बिक्री के लिए किसानों को सर्वप्रथम पंजीयन करना आवश्यक है। इस सुविधा का लाभ लेने की अपील कृषि उपज बाजार समिति ने की है।

पंजीयन करनेवाले किसानों को टोकन दिया जानेवाला है। इस खरीदी-बिक्री संस्था मार्फत कृषि उपज की खरीदी होनेवाली है। किसानों को टोकन देने की जिम्मेदारी कृषि उपज बाजार समिति आरमोरी को सौंपी है। किसान 26 नवंबर से पंजीयन करा टोकन प्राप्त कर सकते है। पंजीयन के लिए आवेदन 2 प्रतियों में, सातबारा खरीफ 2020-21 की मुल प्रत, नमुना-8 मुल प्रत, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की जेराक्स आदि दस्तावेजों के साथ आरमोरी के खरीदी केंद्र में पंजीचन कर आवेदन भवन के गेट क्र. 1 पर स्वीकार किये जाएंगे। वहीं वडधा खरीदी केंद्र का आवेदन कृषि उपज बाजार समिति वडधा कार्यालय में स्वीकार किये जाएंगे। आवेदन सुबह 11 से शाम 4 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।