Online education system failed in Tehsil

Loading

गड़चिरोली. जिले में स्कूल शुरू करने संदर्भ में सरकार की ओर से अब तक कोई भी अधिसूचना घोषित नहीं की गई है. फिर भी विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान टालने के लिए सभी प्रधानाध्यापक छात्रों में सामाजिक दूरी बनाकर ऑनलाइन डिजिटल पद्धति से पाठ्यक्रम पढ़ाने पर जोर देने की सूचना नगराध्यक्ष योगिता पिपरे ने प्रधानाचार्यों को दी हैं.

गड़चिरोली नगर परिषद के शिक्षा विभाग की जायजा बैठक 28 मई को स्थानीय नगर परिषद के सभागृह में संपन्न हुई. इस समय मुख्याधिकारी संजीव ओहोल, नप के उपाध्यक्ष अनिल कुनघाड़कर, पार्षद प्रमोद पिपरे, शिक्षा विभाग प्रमुख बंडू ताकसांडे, प्रधानाध्यापक सुधीर गोहने, केंद्र प्रमुख राधेश्याम भोयर, गणेश नाईक आदि उपस्थित थे.