खर्रा खाकर थूंकने वाले 12 के खिलाफ जुर्मानात्मक कार्रवाई

Loading

भामरागढ़. खर्रा खाकर सड़क पर थूंकने से कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से होता है। जिससे पुलिस विभाग, नगरपंचायत व मुक्तिपथक ने संयुक्त रूप से शहर में मुहिम चलाकर खर्रा खाकर सडक पर थूंकनेवालों 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे 2 हजार 50 रूपयों का जुर्माना वसूल किया है तथा जनजागृति कर सार्वजनिक जगह पर न थूंकने की चेतावनी दी गई।

जिले में कोरोना संक्रमित बढने से चिंता का वातावरण है। इसी पार्श्वभूमि पर खर्रा, तंबाकू, पान खानेवालों को कोरोना का संक्रमण की संभावना है। इसलिए प्रशासन ने खर्रा, तंबाकू मिश्रित पदार्थ खाकर सार्वजनिक स्थान पर न थूंकने की चेतावनी दी है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। इस प्रकार यह लोग स्वयं और दूसरों के लिए खतरा पैदा कर रहे है। प्रशासन ने शहर के प्रवेश द्वार पर मुहिम चलाकर खर्रा खाकर व थूंकनेवालों के खिलाफ जुर्मानात्मक कार्रवाई की है।  थानेदार संदीप भांड के मार्गदर्शन में पीएसआई पडलकर, नगरपंचायत के कर्मचारी बारसागडे, रवि गुडीपाखा, मनीष मडावी, पुलिस थाने के कर्मचारी व मुक्तिपथ टीम शामिल हुई थी।