Farting in front of the police officer in Austria was heavy, the person had to pay huge fine

  • गोंदिया जिले का निवासी

Loading

देसाईगंज. कंटेनमेंट झोन के रूप में घोषित किए गोंदिया जिले के अरूणनगर के नागरिक ने अवैध रूप में गडचिरोली जिले में प्रवेश किया. उक्त व्यक्ती पर देसाईगंज नगर परिषद ने 5 हजार रूपयों का जुर्माना लगाकर उसे वापिस भेजा है. जुर्माना लगानेवाले व्यक्ती का नाम तपेश वैद्य है.

गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगाव तहसिल के अरूणनगर इस एक ही गाव में 19 कोरोना बाधित मरीज पाए गए है. जिससे प्रशासन ने अरूणनगर, आसोली, कोरंबीटोला यह गाव कंटेनमेंट झोन के रूप में घोषित की है. इन तीन गाव के नागरिकों को तहसिल प्रशासन की अनुमति लिए बगैर बाहर नही जा सकते. जिसके बावजूद तपेश वैद्य यह गडचिरोली जिले की सीमा को लांघकर देसाईगंज में 30 मई को दाखिल हुआ. यह बात नागरिकों ने देसाईगंज नगर परिषद के ध्यान में लाकर दी. नगर परिषद प्रशासन ने उसपर 5 हजार का जुर्माना लगाकर उसे उसके गाव वापिस भेजा है. उसपर जुर्माना लगाने के साथ ही मामला दर्ज करे, ऐसी मांग हो रही है.