रोपाई प्रभावित, किसान चिंता में कुरखेडा तहसील में बारिश की बेरूखी

    Loading

    कुरखेड़ा. जुलाई माह के आखरी सप्ताह में आए बारिश से रोपाई कार्य में तेजी आयी. लेकिन अब फिर से बारिश की बेरूखी होने से कुरखेड़ा तहसील के रोपाई कार्य प्रभावित हो चुके है. जिससे किसान चिंता में है.

    जून माह में बारिश को प्रारंभ होने के बाद किसानों ने बुआई का कार्य निपटाया था. इस दौरान के कालावधि में आए बारिश से रोपाई कार्य को शुरूआत की गई. मात्र बीच में ही बारिश न होने से किसानों के रोपाई कार्य प्रभावित है. कुछ किसानों ने रोपाई के कार्य पूर्ण करने के लिए पानी के स्त्रोत से डिजेल इंजन के सहायता से पानी देने का निर्णय लिया.

    किंतु स्त्रोत में आवश्यक पैमाने में पानी उपलब्ध न होने से किसानों में निराशा छाई. जिससे अब रोपाई करने के लिए पानी लाए कहा से ऐसा सवाल किसानों के समक्ष है. अनेक खेतों में पानी न होने के कारण रोपाई न होने पर धान का उत्पादन नहीं होगा. जिससे बैंक व सोसायटी से लिया हुआ कर्ज कैसे चुकाए, ऐसा सवाल किसानों के समक्ष निर्माण हुआ है.