विदर्भ के जनता का कोरोना समय का बिजली बील माफ करे

  • मुलचेरा में विराआंस का आंदोलन

Loading

मुलचेरा. कोरोना कालावधि में विदर्भ के जनता का बिजली बील माफ करे इस मांग को लेकर विदर्भ राज्य आंदोलन समिति मुलचेरा की ओर से बिजली वितरण कार्यालय के समक्ष बिजली बील का दहन कर आंदोलन किया गया. इस समय मांगों का ज्ञापन बिजली वितरण कार्यालय के कार्यकारी अभियंता इनके मार्फत उध्दव ठाकरे, उर्जामंत्री नितीन राऊत को भेजा गया. 

कोरोना यह प्राकृतिक आपदा है. कोरोना समय में उद्योग, व्यापार, रोजगार बंद हुए. अभी भी अनेक नागरिकों के पास रोजगार नहीं है. रोजगन छिनने से जीवनयापन करने हेतु नागरिकों को वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड रहा है. ऐसे में कोरोना कालावधि में व्यापक बिजली बील कहां से भरे, ऐसा प्रश्न गरीब नागरिकों के समक्ष निर्माण हुआ है.

राज्य सरकार प्राकृतिक आपदा कालावधि का विदर्भ के जनता का बिजली बिल माफ करे, जनता को बिजली बील से मुक्त करे, अन्यथा जनता बिजली बील नहीं भरेगी, बिजली कनेक्शन कटौती के लिए आने पर इसका विरोध करेंगे, कोरोना के बाद भी 200 युनिट तक बिजली बील माफ करे, इसके बाद के बिजली बिल आधे करे, कृषिपंप के बिजली बील माफ  करे, विदर्भ को बिजली प्रकल्प के प्रदुषण से मुक्त करे आदि मांगे आंदोलन के दौरान किए गए. मांगे पूर्ण न होने पर विदर्भ राज्य आंदोलन समिति समुचे विदर्भ में तिव्र आंदोलन करेगी, ऐसी चेतावनी दी गई है. आंदोलन में बादल शाहा, उमेश पेडूकर, दीपक परचाके, सुभाष आत्राम, दिलीप आत्राम, गणपत मडावी, विकास मडावी, प्रफुल दुर्गे व विराआंस के तहसील के पदाधिकारी सहभागी हुए थे.