Police provided food and accommodation to bus passengers

नित की भांति 15 सितंबर की रात राज्य परिवहन निगम की बस यात्रियों को लेकर गडचिरोली-भामरागढ-लाहेरी मार्ग से जा रही थी।

Loading

भामरागढ़. नित की भांति 15 सितंबर की रात राज्य परिवहन निगम की बस यात्रियों को लेकर गडचिरोली-भामरागढ-लाहेरी मार्ग से जा रही थी। किंतु लाहेरी मार्ग के मल्लमपोडुर गांव के पास नक्सलियों ने मार्ग पर पेड काटकर नक्सली पर्चे और बैनर लगा रखा था। इसकी वजह से बस लाहेरी की ओर नहीं जा सकी। बस चालक सभी यात्रियों को लेकर भामरागढ लौट आया। रात 10 बजे पहुंचे यात्रियों के भोजन और निवास की व्यवस्था भामरागढ पुलिस ने कराई।

लाहेरी जा रही बस भामरागढ वापिस लौट आई इसकी जानकारी मिलने पर थानेदार संदीप भांड थाने में कार्यरत अपने सहयोगियों की मदद से बस में यात्रा कर रही मिना मडावी, रोहित मडावी, मोहित मडावी, मनिषा कुल्ले, बोगामी, संगिता कल्लेम, रेश्मा कुडयामी, राजेश्वरी बोगामी, गजानन कुडमेथे को पुलिस स्टेशन में बुलकार उनके भोजन दिया और रात में वनविभाग कार्यालय भामरागढ के हाल में निवास की व्यवस्था की।