जिले में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों को शुरुआत

  • जिला व तहसील कृति दल की स्थापना

Loading

गडचिरोली. कोविड-19 महामारी के प्रतिबंध के लिए केंद्र सरकार के मार्गदर्शक सूचना के अनुसार टिका उपलब्घ होने के बाद टिकाकरण की मुहिम आगामी माह में चलाई जानेवाली है. जिसके तहत जिले में जिला तहसील स्तर पर कृति दल की स्थापना की गई है. 

सरकार के मार्गदर्शक सुचनाओं के अनुसार शुरूआत में स्वास्थ्य कर्मचारी इसके पश्चात फ्रंटलाईन वकर्स, बाद में 50 वर्ष से अधिक उम्र के तथा 50 वर्ष के अंदर के बिमार (कोमॉर्बीड) लोगों को टिकाकरण के प्रथम चरण में टिका लगाया जानेवाला है. जिसके तहत मंगलवार 8 दिसंबर को जिलाधिकारी दीपक सिंगला की अध्यक्षता में नियोजन बैठक संपन्न हुई. इस समय जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य कर्मचारी, फ्रंटलाईन वकर्स की जानकारी व 50 वर्ष से अधिक उम्र के तथा 50 वर्ष से कम उम्र के मात्र कोमॉर्बीड लोगों की जानकारी तत्काल जमा करने के आदेश दिए है. उक्त बैठक में टिकाकरण के तहत आवश्यक नियोजन किया गया है. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमार आशीर्वाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर शेख, जिला शल्य चिकीत्सक डॉ. अनिल रुडे, जिल्हा स्वास्थ्य अधिकारी डा. शशिकांत शंभरकर समेत विभीन्न संबंधत विभाग के विभाग प्रमुख उपस्थित थे. 

अंमल के लिए दस्ते की निर्मिती 

जिले के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के 297 दस्ते निर्माण कर टिकाकरण प्रक्रिया चलाई जानेवाली है. एक दस्ते में 5 कर्मचारियों का सामवेश होगा. इसमें सहभागी सभी सदस्यों को टिकाकरण प्रक्रिया संदर्भ में प्रशिक्षण दिया जानेवाला है. उकने मार्फत टिकाकरण की मुहिम सफल बनाई जानेवाली है. इसी के साथ टिकाकरण मुहिम चलाते समय टिका उपलब्ध होने के बाद वह ठंड तापमान में रखनी पडती है. जिसके तहत जिला, तहसील स्तर पर जमा रखने व यातायात संदर्भ का नियोजन किया गया है. वहीं प्रत्यक्ष टीकाकरण करने के जगह के संदर्भ में संबंधितों को सुचना दिए गए है. 

अफवाओं पर विश्वास न रखे – जिलाधिकारी

कोरोना संक्रमण के संदर्भ में विश्वभर विभीन्न टिके को लेकर सामाजिक माध्यमों पर जानकारी प्रसारीत हो रही है. जिसके तहत उल्टे, सुल्टे चर्चाओं पर नागरिक विश्वास न रखे. ऐसा आह्वान जिलाधिकारी दीपक सिंगला ने किया है. गलत जानकारी के संदर्भ में तथा हुए गैरसमझ को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच करे, तथा जांच पडताल के पश्चात ही जानकारी अन्य को भेजे या बताएं, केंद्र व राज्य सरकारक के मार्गदर्शक सूचनाओं के तहत ही संपूर्ण टिकाकरण मुहिम चलाई जानेवाली है. 

जिला कृति दल में विभीन्न विभागों का समावेश  

जिलाधिकारी इनके अध्यक्षता में जिले के विभीन्न विभागों के विभाग प्रमुखों का इस टास्क फोर्स में समावेश किया गया है. इसमें जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पुलिस अधिक्षक, प्रकल्प अधिकारी, जिला शल्य चिकित्सक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी, (महिला व बाल कल्याण), सहायक आयुक्त समाज कल्याण, शिक्षणाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी समेत अन्य कुछ अधिकारियों का समावेश किया गया है. संपूर्ण टिकाकरण मुहिम के संदर्भ का संनियंत्रण इस समिति मार्फत किया जानेवाला है.