मुसीबत: जिले में लगातार बारिश से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति

    Loading

    • सड़कों पर पानी जमा, आवागमन बाधित

    गड़चिरोली.  मंगलवार से जिले में निरंतर बारिश जारी है. बुधवार को भी बारिश होने से किसान समेत आम नागरिकों ने राहत महसूस की है. लेकिन गड़चिरोली शहर में बारिश के चलते जलजमाव की स्थिति बन गई है. अनेक वार्डों की सड़कों पर बारिश का पानी जमा होने के कारण पानी व कीचड़ के चलते आवागमन बाधित हुआ है. निचले इलाकों में पानी भर गया है. आना-जाना मुश्किल हो गया है. नगर परिषद प्रशासन द्वारा मानसून पूर्व तैयारी नहीं किए जाने के कारण शहर के नागरिकों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

    बरसात के दिनों में परेशानी

    गड़चिरोली नगर परिषद अंतर्गत करीब 23 वार्डों का समावेश है. इन वार्डों में 75 हजार के करीब नागरिक रहते हैं. नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन की है. लेकिन प्रति वर्ष बरसात के दिनों में शहर के नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मूसलाधार बारिश होने के कारण शहर के चामोर्शी मार्ग स्थित राधे बिल्डिंग, चंद्रपुर मार्ग स्थित आईटीआई चौक में करीब घुटनों तक पानी जमा होता है. विशेषत: नगर परिषद कार्यालय भी पानी जमा होता है. 

    जगह-जगह जलभराव

    मूसलाधार बारिश के चलते नगर परिषद में जहां-तहां पानी ही पानी दिखाई दिया था. ऐसे में मंगलवार को गड़चिरोली समेत जिले में निरंतर बारिश शुरू है. जिसके कारण गड़चिरोली शहर के विभिन्न वार्ड अंतर्गत सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया है. वहीं पानी के साथ कीचड़ निर्माण होने के कारण दुपहिया वाहन फिसलसते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस ओर  नगर परिषद प्रशासन की अनदेखी होने के कारण वार्डों के नागरिकों में तीव्र नाराजगी व्यक्त की जा रही है. जिससे नगर परिषद प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर तत्काल उपाययोजना करें, ऐसी मांग शहर के नागरिकों ने की है.

    जिले में हुई धुआंधार बारिश 

    गड़चिरोली में बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 33.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जिले में सर्वत्र बारिश हुई है. किंतु 3 सर्कल में सर्वाधिक बारिश दर्ज की है. जिसमें एटापल्ली तहसील के गट्टा सर्कल में 77.4 मिमी, भामरागड सर्कल में 71 मिमी व गड़चिरोली सर्कल में 66.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. गत 24 घंटे में भामरागढ़ तहसील में सर्वाधिक 57 मिमी बारिश दर्ज की गई है. एटापल्ली तहसील में 48.8 मिमी, सिरोंचा 45.4 मीमी, धानोरा 40.1 मिमी, अहेरी 39.7 मीमी, गड़चिरोली 38.5 मिमी, कोरची 35.3 मिमी, चामोर्शी 34.5 मिमी, मुलचेरा 32.2 मिमी, कुरखेडा 21.5 मिमी, आरमोरी 7.7 मिमी तथा सर्वाधिक कम देसाईगंज तहसील में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जिले के सभी नदीयों का जलस्तर सामान्य होने की जानकारी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विभाग ने दी है.