ओबीसी छात्रों को छात्रावास में जगह उपलब्ध कराएं

  • रुचित वांढरे ने की मुख्यमंत्री से मांग

Loading

गडचिरोली. पिछडावर्गीय विभाग के छात्रावास की घोषणा की. मात्र छात्रावास तैयार होने में काफी समय लगनेवाला है. जिससे ओबीसी वद्यिार्थियों को समाजकल्याण विभाग के सरकारी छात्रावास में 20 प्रतिशत जगह उपलब्ध कराएं, ऐसी मांग राष्ट्रीय ओबीसी युवा महासंघ के जिलाध्यक्ष रूचित वांढरे व प्रफुल मेश्राम ने की है. इस संदर्भ का ज्ञापन जिलाधिकारी के मार्फत से मुख्यमंत्री को भेजा गया है.

सरकार ने 30 जनवरी 2019 को परिपत्रक जारी कर अन्य पिछडा वर्गीय कल्याण मंत्रालय स्वतंत्र कर छात्रावास की घोषणा की है. मात्र वर्तमान स्थिती में नए कर्मचारी नियुक्त करना, इमारत नर्मिाण करना या किराए से लेना इस प्रक्रिया को व्यापक कालावधि लगने की संभावना है. अन्य पिछडावर्गीय प्रवर्ग के छात्रों को नए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध होने तक अस्तीत्व में होनेवाली समाजकल्याण विभाग के छात्रवास व इमारत की क्षमता बढाकर 20 प्रतिशत अन्य पिछडावर्गीय छात्रों का समावेश करे, उन्हे निवास, भोजन व अन्रू सुविधा आपूर्ति करने के लिए अन्य पिछडावर्गीय कल्याण विभाग निधी आपूर्ति करने पर छात्रों को सुविधा मिलकर छात्रावास प्रवेश की समस्या हल होगी. जिससे पिछडावर्गीय समाजकल्याण विभाग के सरकारी छात्रावास में 20 प्रतिशत जगह उपलब्ध कराएं ऐसी मांग राष्ट्रीय ओबीसी युवा महासंघ के जिलाध्यक्ष रुचित वांढरे व प्रफुल मेश्राम ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, अन्य पिछडा बहुजन कल्याण मंत्री विजय वडेट्टीवार, सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे इनकी ओर ज्ञापन द्वारा की है.