Public awareness under the 'My family, my responsibility' campaign

इस समय नागरिकों को प्रतिज्ञा भी दी जा रही है।

Loading

चामोर्शी. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरु की गई ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’  मुहिम की युवा संकल्प संस्था भेंडाला द्वारा संचालित युवा संकल्प बोरी संस्था ने जिले में  जनजागृति का बीड़ा उठाया है।

संस्था द्वारा जनजागृति के दौरान घर घर जाकर अपने साथ ही परिवार का ध्यान रखे, बाहर से आने के बाद स्नान कर कपडे बाल्टी में रखे, सर्दी, खांसी होने पर अस्पताल में जाकर जांच करा ले, मास्क नाक व मुंह से ढंका होना चाहिए, बार बार हाथों को हैंड सैनेटाइजर से धोते रहे आदि जानकारी के माध्यम से जनजागृति कर रहे है।

इस समय नागरिकों को प्रतिज्ञा भी दी जा रही है। जनजागृति अभियान में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राहुल वैरागडे, उपाध्यक्ष चेतन कोकावार, युवा संकल्प बोरी ग्रुप के प्रमुख प्रनिल कुकुडकर, चेतन सरपे, पंकज पिटाले, चेतन सोमनकर और ग्रामवांसी उपस्थित थे।