मेडिगड्डा बांध पर स्थित पुलिया के गेट खोले

  • तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
  • आंदोलन की दी चेतावनी

Loading

सिरोंचा. तेलंगाना सरकार द्वारा निर्माण किए गए मेडीगट्टा बांध पर स्थित पुलियां के दरवाजे खोलने की मांग परिसर के ग्रामीणों ने की है. इस संदर्भ का ज्ञापन भाजपा के आदिवासी आघाडी प्रदेश सदस्य संदिप कोरेत के नेतृत्व में तहसीलदार के मार्फत जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में 7 दिनों के भीतर पुलियां के गेट न खोजने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है.

तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में कहां है कि, मेडीगड्डा बांध पर के पुलियां के गेट बंद होने के कारण परिसर के आरडा से पातागुडम तक के सभी गांवों के नागरिकों को अस्पताल तथा कृषिकार्यो आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड रहा है. जिससे मेडीगड्डा बांधपर स्थित पुलियां के दरवाजे खोलकर आवागमन शुरू करे, ऐसी मांग की है.

7 दिनों के भितर कोई कार्रवाई न करने पर मेडीगड्डा बांध के समिप बेमियादी अनशन व ठिय्या आंदोलन करने की चेतावनी संदिप कोरेत ने दी है. ज्ञापन सौंपते समय शंकर नरहरी, चंद्रशेखर पुलगम, सांबम सोमनपल्ली, भास्कर गडीमेटला, जितेन्द्र लन्गारी, देवेंद्र रंगू, पोचन्ना ताड़बोयिना, रवी शंकर, माड़ेम राज कुमार आदि उपस्थित थे.