शराब अड्डे पर छापा, 4 लाख 70 हजार का मुद्देमाल जब्त

Loading

  • 3 कब्जे में व 3 फरार
  • स्थानिय अपराध शाखा की रानमूल, चांदाला में कार्रवाई

गड़चिरोली. स्थानिय अपराध शाखा के पथक ने गडचिरोली तहसील के रानमूल व चांदाला जंगल परिसर के महुआफुल के हाथभट्टी पर छापा मारकर 4 लाख 70 हजार का मुद्देमाल जब्त करने की कार्रवाई 9 जनवरी  को सुबह 11 से 2 बजे के दौरान की. गिरफ्तार किए हुए आरोपीओं के नाम तीनों गडचिरोली तहसील के रानमूल निवासी सुभाष रामूजी उईके (29), पंकज निलकंठ मरस्कोल्हे (27), वामन रामजी किरंगे (45) है. वहीं फरार आरोपीओं के नाम चांदाला निवासी रमेश छगन गोरे, मुरमाडी निवासी रामभाऊ मेश्राम, रानमूल निवासी नामदेव मेश्राम है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानिय अपराध शाखा के दस्ते को गडचिरोली तहसील के रानमूल व चांदाला जंगल परिसर में शराबबिक्रेते हाथभट्टी लगाकर महुआफुल की शराब निकालने की जानकारी मिली. इस जानकारी के आधार पर स्थानिय अपराध शाखा के दस्ते ने उक्त जंगल परिसर में छापा मारने पर, रानमूल में 4 व्यक्ती संदिग्ध रूप से दिखाई दिए.

पुलिस आते ही उनमें से रमेश गोर यह व्यक्ती जंगल का लाभ लेकर फरार हुआ. शेष सुभाष उईके, पंकज मरस्कोल्हे, वामन किरंगे यह तीन व्यक्ती घटनास्थल पर पाए गए. तथा चांदाला के हाथभट्टी पर छापा मारने पर यहा के आरोपी रामभाऊ मेश्राम व नामदेव मेश्राम यह पथक आते ही वहां से फरार हो गए.

दोनों घटनास्थल से 1 लाख 80 हजार रूपए किंमत के 18 नग ड्रम, 20 हजार रूपए किंमत के 22 नग प्लास्टीक ड्रम, 30 हजार रूपए किंमत के 3 प्लास्टीक कॅन, 20 हजार रुपए किंमत के 3 प्लास्टीक कॅन, 20 हजार रुपए किंमत के 4 जर्मन केटलीया ऐसा कुल 4 लाख 70 हजार रूपए किंमत का मुद्देमाल दस्ते ने जब्त किया.

दस्ते ने सभी मुद्देमाल घटनास्थल पर नष्ट किया. दोनों अपराध के आरोपीओं के खिलाफ गडचिरोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकीत गोयल, अप्पर पुलिस अधीक्षक समीर शेख के मार्गदर्शन में स्थानिय अपराध शाखा के सहाय्यक फौजदार दादाजी करकाडे, पोहवा निलकंठ पेंदाम, मनापोशि पुष्पा कन्नाके, नापोशि शुक्राचारी गवई, पोशि सुनील पुठ्ठावार, मंगेश राऊत, चानापोशि शेषराज नैताम ने की.