राखी बांध महिलाओं ने पुलिस जवानों से लिया व्यसनमुक्त शहर का वचन

  • कोरची थाने में राखी विथ खाकी उपक्रम

Loading

कोरची. गडचिरोली जिले के कोरची थाने में महिला संगठना की ओर से राखी विथ खाकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकार और कर्मचारियों को राखी बांधकर महिलाओं ने कोरोना योध्दाओं का अभिनंदन कर शहर को व्यसनमुक्त शहर बनाने के वचन लिया।

पिछले चार महीने से पुलिस दल के जवान और अधिकार कोरोना योध्दा के रुप में लगातार अपनी सेवा दे रहे है। कोरोना वायरस से सामान्य नागरिकों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे है। भाई बहन के अमर प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार पर अनेक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी अपने घर नहीं जा सके। इसलिए शहर की महिलाओं ने पुलिस दल के जवानों को राखी बांधकर शहर को व्यसनमुक्ती का वचन मांगा। उसी प्रकार शहर में शराब का सेवन करने वाले, मार्ग में थूंकने वाले पाबंदी, शराबबंदी के बावजूद शहर में अवैध शराब और तंबाकू की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की अपील महिलाओं ने की। रक्षाबंधन में उपस्थित भाईयों ने मै शराबबंदी करुंगा इस आशय के पर्चे पर हस्ताक्षर कर शहर को शराबमुक्त बनाने का वचन दिया।