corona
File Photo

    Loading

    • 603 हुए कोरोनामुक्त

    गड़चिरोली. विगत कुछ दिनों से लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना मरीजों की संख्या से गुरूवार, 29 अप्रैल को कोरोनामुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से यह बात जिले के लिए राहतभरी है. दिन भर में 603 मरीज कोरोनामुक्त हुए व 12 मृत्यु समेत 561 बाधित मिले.

    नए 561 बाधितों में गड़चिरोली तहसील के 136, अहेरी 56, आरमोरी 10, भामरागड़ 14, चामोर्शी 73, धानोरा 17, एटापल्ली 18, कोरची 10, कुरखेड़ा 62, मुलचेरा 24, सिरोंचा 28 व वडसा तहसील के 53 लोगों का समावेश है.

    वहीं गुरूवार को कोरोनामुक्त होने वाले 603 मरीजों में गड़चिरोली के 179, अहेरी 45, आरमोरी 38, भामरागड़ 30, चामोर्शी 63, धानोरा 27, एटापल्ली 50, मुलचेरा 42, सिरोंचा 6, कोरची 30, कुरखेड़ा 34, वडसा के 59 लोगों का समावेश है. जिससे जिले में अब तक बाधित 20658 में से कोरोनामुक्त होने वाली संख्या 15,650 पर पहुंची है तथा 4624 सक्रिय कोरोना बाधितों पर उपचार शुरू है.

    मृतकों की संख्या पहुंची 384 पर

    कोरोना मृत्यु का सिलसिला शुरू होकर गुरूवार को 12 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई. जिससे अब तक जिले में कुल 384 लोगों की मृत्यु कोरोना के चलते हुई है. आज के 12 नए मृत्यु में आंबेशिवनी के 55 वर्षीय पुरुष, वडसा के 58 वर्षीय पुरुष व 75 वर्षीय महिला, गड़चिरोली के 46 वर्षीय महिला, चामोर्शी तहसील के जामगिरी का 48 वर्षीय पुरुष, भंडारा जिले के लाखांदूर की 62 वर्षीय महिला, गड़चिरोली सोनापुर का 54 वर्षीय पुरुष, आरमोरी तहसील के वैरागड़ का 75 वर्षीय पुरुष, कुरखेड़ा तहसील के कढोली का 65 वर्षीय पुरुष, वडसा तहसील के बोडधा का 38 वर्षीय पुरुष, आरमोरी तहसील के इंजेवारी का 53 वर्षीय पुरुष, चंद्रपुर जिले के सिंदेवाही का 63 वर्षीय पुरुष का समावेश है. जिससे जिले के कोरोना मरीज स्वस्थ होने का प्रमाण 75.56 प्रश, सक्रिय मरीजों का प्रमाण 22.38 प्रश व मृत्यु दर 1.86 प्रश हुई है.