Coronavirus, Mumbai, India
PTI Photo

    Loading

    • 191 नए संक्रमित

    गड़चिरोली. अप्रैल तथा मई माह के शुरूआत में भयावह स्वरूप धारण करनेवाले कोरोना महामारी का प्रादुभाव धिरे धिरे कुछ कम होता नजर आ रहा है. आज शुक्रवार 14 मई को जिले में नए 191 संक्रमित मरीज मिले है, वहीं उससे अधिक तुलना में यानी 573 मरीज कोरोनामुक्त हुए है. जिससे अब जिले के कोरोनामुक्ती की ओर कदम बढ़ते नजर आ रहे है. अप्रैल माह से रफ्तार पकड़े कोरोना संक्रमण की तेजी मई माह के शुरूआत में भी जारी थी. मात्र बिते कुछ दिनों से इस रफ्तार पर कुछ अंकुश लग गया है.

    यह जिले के लिए राहत की बात साबित हो रही है. बिते कुछ दिनों से 200 से अधिक संक्रमित दर्ज हो रहे थे, मात्र आज इस आंकड़े में कमी आयी है. वहीं कोरोनामुक्ती होनेवाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. जिससे जिले में स्वस्थ्य होनेवाले मरीजों का प्रमाण 86.02 पर पहुंचा है. वहीं सक्रिय मरीजों का प्रमाण 11.73 प्रश पर आया है. 

    3148 सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू

    जिले में आज नए 191 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 26826 हुई है. इसमें से 23075 मरीज कोरोनामुक्त होकर घर लौटे है. जिसमें आज स्वस्थ्य हुएं 573 मरीजों का समावेश है. अब जिले में 3148 सक्रिय कोरोना मरीजों पर उपचार शुरू है.

    आज मिले नए संक्रमितों में गड़चिरोली तहसील के 73, अहेरी 5, आरमोरी 2, भामरागड़ 6, चामोर्शी 19, धानोरा 2, एटापल्ली 10, कोरची 13, कुरखेडा 13, मुलचेरा 9, सिरोंचा 19 तथा देसाईगंज तहसील के 20 मरीजों का समावेश है. वहीं कोरोनामुक्त हुए मरीजों में गड़चिरोली तहसील के सर्वाधिक 206, अहेरी 65,  आरमोरी 31, भामरागड़ 6, चामोर्शी 36, धानोरा 18, एटापल्ली 44, मुलचेरा 21, सिरोंचा 32, कोरची 17, कुरखेडा 28 तथा देसाईगंज तहसील के 69 मरीजों का समावेश है. 

    मृत्यू का सिलसिला जारी, आंकड़ा 600 के पार

    जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है, वहीं महामारी से स्वस्थ्य हो रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. किंतू कोरोना संक्रमतों के मृत्यू का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना महामारी का मृत्यू तांड़व अब भी जिले में जारी है. आज शुक्रवार 16 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यू हुई है. इसी के साथ जिले में कोरोना से मृत्यू होने का आंकड़ा 600 के पार पहुंच गया है. जिले में अबतक कोरेाना के चलते 603 लोगो की मौत दर्ज की गई है. इसमें से करीब 500 लोग बिते ड़ेढ़ माह के कालावधि में मृत हुए है. इससे जिले में कोरोना महामारी का रौद्र स्वरूप नजर आता है. 

    नए मृतकों में इसका समावेश

    आज 16 कोरोना संक्रमितों की मृत्यू हुई है. जिसमें गडचिरोली निवासी 42 वर्षीय पुरुष, चामोर्शी के 35 वर्षीय पुरुष, सिरोंचा के 35 वर्षीय पुरुष, चंद्रपूर जिले के सावली के 65 वर्षीय महिला, चामोर्शी के 51 वर्षीय महिला, चंद्रपूर जिले के सावली का 52 वर्षीय पुरुष, अहेरी की 24 वर्षीय महिला, देसाईगंज की 67 वर्षीय महिला, गडचिरोली निवासी 72 वर्षीय पुरुष, देसाईगंज का 25 वर्षीय पुरुष, अहेरी का 58 वर्षीय पुरुष, देसाईगंज का 57 वर्षीय पुरुष, देसाईगंज का 65 वर्षीय पुरुष, चामोर्शी के 63 वर्षीय पुरुष, 60 वर्षीय पुरुष, गडचिरोली का 60 वर्षीय पुरुष का समावेश है.