Encroachment
File Photo

Loading

अहेरी. पिछले कई माह से शहर के आजाद चौक से दानशूर चौक का अतिक्रमण हटाने के संदर्भ में जनप्रतिनधि, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार, नगर पंचायत के मुख्याधिकारी को ज्ञापन सौंपा था. शुक्रवार  आझाद चौक से दानशुर चौक का अतिक्रमण हटने की कार्रवाई शुरू की गई. अतिक्रमण हटने से सड़क निर्माणकार्य में तेजी आएगी.

उक्त मार्ग  से अहेरी उपजिला अस्पताल, तहसील स्वास्थ्य कार्यालय, अतिरिक्त जिलाधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय, न्यायालय, कोषागार, भूमि अभिलेख कार्यालय, बिजली वितरण कंपनी का कार्यालय, शाला, महाविद्यालय, एकात्मिक बाल विकास कार्यालय, बैंक, सेतु केंद्र आदि महत्वपूर्ण जगहों पर आना जाना करना पड़ता है. इस मार्ग की हालत खस्ता है. मंजूरी के बाद भी सड़क निर्माणकार्य आरंभ नहीं हुआ. पिछले सप्ताह अतिक्रमण धारकों को प्रशासन की ओर से नोटिस दिया गया है. इसके बाद शुक्रवार से  सड़क से अतिक्रमण हटाया जा रहा है.  पुलिस कर्मचारी, नगर पंचायत के कर्मचारी की देखरेख में उक्त अतिक्रमण हटाया गया.