पुलिया समीप गड्ढे की मरम्मत करें, आवागमन करने में हो रही समस्या

Loading

गड़चिरोली. कठाणी नदी के पुराने पुलिया के पास पिछले वर्ष की बाढ़ से काफी बड़ा गड्ढा है. जिससे पुराने पुलिया का खतरा निर्माण हुआ है. उक्त गड्ढे की मरम्मत की जाने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है. शहर के नजीक आने वाले कठाणी नदी के पुराने पुलिया के पास पिछले वर्ष के अतिवृष्टि से काफी बड़ा गड्ढा है. उक्त गड्ढे की मरम्मत नहीं किए जाने से इस वर्ष मूसलाधार बारिश से पुलिया को खतरा होने की संभावना है. इस नदी पर नए उंचे पुलिया का निर्माणकार्य किया गया है. सायकल सवार, पैदल जाने वाले नागरिक पुराने पुलिया से आवागमन करते हैं. जिससे पुराने पुलिया के पास हुए गड्ढे की मरम्मत करने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है.

बांध निर्माण करने की मांग
कठाणी नदी के पुराने पुलिया का बांध में रूपांतर करने की मांग पिछले कई दिनों से जोर पकड़ रही है. कठाणी नदी किनारे ग्रीष्मकालीन दिनों में पानी का जलस्त्रोत काफी कम पैमाने में रहता है. इस नदी पर कई गांव की जलापूर्ति योजना कार्यान्वित है. ग्रीष्मकाल में पानी का प्रवाह कम होने से  जलापूर्ति प्रभावित होती है. कई गांव में पानी की किल्लत निर्माण होती है. तथा नदीतट के सब्जी उत्पादक किसानों को भी इसका फटका लगता है. जिससे पुराने पुलिया के बांध में रूपांतर करने पर इस नदी को 12 माह पानी रह सकता है. परिणामस्वरूप जलापूर्ति योजना समेत किसानों को भी इस पानी का लाभ हो सकता है.